अगली बार जब भी आप गोवा (Goa) जाएं और किसी दूसरे टूरिस्ट के साथ सेल्फी (Selfie) लेना चाहते हों या उनकी तस्वीरें क्लिक करना चाहते हों, तो पहले उनकी अनुमति जरूरी ले लें, नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। टूरिस्ट के लिए गोवा टूरिज्म विभाग (Goa Tourism Department) की तरफ से इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इन निर्देशों का मकसद यात्रियों की गोपनीयता (Privacy) की रक्षा करना है। साथी किसी भी तरह की ठगी से उन्हें बचाना भी है।
गुरुवार को जारी एडवाइजरी के मुताबिक, "दूसरे पर्यटकों/अजनबियों की अनुमति के बिना सेल्फी और तस्वीरें न लें, खासकर धूप सेंकने या समुद्र में तैरने के दौरान, ताकि उनकी निजता का सम्मान किया जा सके।"
एडवाइजरी में पर्यटकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए खड़ी चट्टानों और समुद्री चट्टानों जैसी खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने से भी रोका गया है और दूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दूसरे मुद्दों पर भी प्रकाश डाली गई है।
विभाग ने तटीय राज्य का दौरा करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे ग्राफिटी को लिखकर या स्मारकों को विकृत करने के दूसरे रूपों का सहारा लेकर हेरिटेज प्लेस को नष्ट या खराब न करें।
एडवाइजरी में कहा गया, “अवैध प्राइवेट टैक्सियों को किराए पर न लें। ओवरचार्जिंग से बचने के लिए मीटर्ड किराए पर जोर दें।” इसमें विजिटर्स को सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा।
इसने यात्रियों को पर्यटन विभाग के साथ रजिस्टर्ड कानूनी होटल/विला या हाउसिंग फैसिलिटी के साथ घर बुक करने की सलाह दी है।
एडवाइजरी में कहा, “खुले क्षेत्रों जैसे समुद्र तटों आदि में शराब का सेवन प्रतिबंधित है और ये एक दंडनीय अपराध है। हालांकि, शराब का सेवन कानूनी रूप से लाइसेंस प्राप्त परिसरों जैसे हट/रेस्टोरेंट, होटलों आदि के अंदर जिम्मेदारी से किया जा सकता है।”
विभाग ने कहा है कि गोवा में पर्यटक, जहां भारत और विदेश के अलग-अलग हिस्सों से हर साल लाखों पर्यटक आते हैं, उन्हें प्राइवेट वाहन किराए पर लेने/किराए पर कैब/मोटरबाइक किराए पर लेने से बचना चाहिए, जो परिवहन विभाग के साथ रजिस्टर्ड नहीं हैं और जिनके पास परमिशन नहीं है।
इसमें कहा गया, "पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे पानी के खेल और रिवर क्रूज की बुकिंग के लिए अवैध दलालों या एजेंटों की मदद ने लें। पर्यटकों को ऐसी सर्विस की बुकिंग करते समय पर्यटन विभाग की तरफ से जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देखना चाहिए और ऐसी सर्विस को केवल रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों या रजिस्टर्ड ऑनलाइन पोर्टल से ही बुक करना चाहिए।"