Doglapan: भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों अपनी किताब दोगलापन (Doglapan) को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस हो चुके हैं। हर दिन ट्विटर पर BharatPe के अधिकारियों के दोगलेपन से जुड़ा ट्वीट करते रहते हैं। अगर आपने वो ट्वीट्स नहीं देखे हैं तो इस खबर के नीचे अशनीर ग्रोवर के ट्वीट की पूरी सीरीज है। लेकिन अभी बात है उनके 'कट्टर कॉम्पिटिटर' रहे पेटीएम (Paytm) के बॉस विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की। विजय शेखर शर्मा के खिलाफ अशनीर ग्रोवर के मन में अभी तक जो भी भाव थे, अब वो बदल गए हैं। वजह है उनकी नई किताब दोगलापन (Doglapan)। अशनीर ग्रोवर के पास विजय शेखर शर्मा का एक वॉट्सऐप मेसेज आया और वह गदगद हो गया।