Get App

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का 10 का दम शो! 12 दिन में पूरे बिहार में करेंगे 120 रैलियां

Bihar Chunav 2025: गुरुवार को भी, तेजस्वी यादव ने हर रैली में लगभग 20-25 मिनट ही बिताए, और हर रैली में लगभग 15 मिनट ही बोले। व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्हें राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 10 रैलियां करने का मौका मिल रहा है– सुबह 9:30 बजे पटना से शुरू होकर सूर्यास्त तक वापस। तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपना अभियान शुरू किया और उस दिन 7 रैलियां ही कर सके

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 1:28 PM
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का 10 का दम शो! 12 दिन में पूरे बिहार में करेंगे 120 रैलियां
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का 10 का दम शो! 12 दिन में पूरे बिहार में करेंगे 120 रैलियां

तीन दिन का कैंपेन, शुक्रवार के आखिर तक कुल 27 रैलियां, अब हर दिन 10 रैलियां- 9 नवंबर तक बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव के प्रचार का पूरा शेड्यूल है, जो इस चुनावी माहौल के आखिरी पखवाड़े में लगभग पूरे राज्य को कवर करेंगे। प्रचार अभियान खत्म होने तक तेजस्वी यादव केवल 12 दिनों में लगभग 120 रैलियां कर चुके होंगे। यह 2020 के बिहार चुनावों में उनके अभियान की याद दिलाता है, जब वह हेलीकॉप्टर लैंडिंग साइट से तेजी से रैली के मंच तक पहुंचते और जल्दी से अपना संबोधन पूरा करने के बाद वापस दौड़ते हुए दिखाई देते थे।

गुरुवार को भी, तेजस्वी यादव ने हर रैली में लगभग 20-25 मिनट ही बिताए, और हर रैली में लगभग 15 मिनट ही बोले। व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्हें राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 10 रैलियां करने का मौका मिल रहा है– सुबह 9:30 बजे पटना से शुरू होकर सूर्यास्त तक वापस।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपना अभियान शुरू किया और उस दिन 7 रैलियां ही कर सके, क्योंकि इनमें से दो रैलियां राहुल गांधी के साथ में थीं और उनमें थोड़ा ज्यादा समय लग गया था।

RJD के चुनाव चिन्ह वाली टी-शर्ट पहने तेजस्वी ने गुरुवार को रैलियों में अपने चुनावी भाषणों में विकास की कमी, शराबबंदी की विफलता और अलग-अलग सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें