तीन दिन का कैंपेन, शुक्रवार के आखिर तक कुल 27 रैलियां, अब हर दिन 10 रैलियां- 9 नवंबर तक बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव के प्रचार का पूरा शेड्यूल है, जो इस चुनावी माहौल के आखिरी पखवाड़े में लगभग पूरे राज्य को कवर करेंगे। प्रचार अभियान खत्म होने तक तेजस्वी यादव केवल 12 दिनों में लगभग 120 रैलियां कर चुके होंगे। यह 2020 के बिहार चुनावों में उनके अभियान की याद दिलाता है, जब वह हेलीकॉप्टर लैंडिंग साइट से तेजी से रैली के मंच तक पहुंचते और जल्दी से अपना संबोधन पूरा करने के बाद वापस दौड़ते हुए दिखाई देते थे।
