Get App

Azharuddin: तेलंगाना मंत्रिमंडल में अजहरुद्दीन के शामिल होने पर बढ़ा विवाद, BJP ने बताया 'आचार संहिता का उल्लंघन'

Telangana Mohammad Azharuddin: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज दोपहर अजहरुद्दीन को औपचारिक रूप से मंत्री पद की शपथ दिलाने की तैयारी की है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से जोड़ दिया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 12:56 PM
Azharuddin: तेलंगाना मंत्रिमंडल में अजहरुद्दीन के शामिल होने पर बढ़ा विवाद, BJP ने बताया 'आचार संहिता का उल्लंघन'
BJP ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर अजहरुद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह को रोकने की मांग की है

Mohammad Azharuddin: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कैबिनेट में शामिल करने के प्रस्ताव ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज दोपहर अजहरुद्दीन को औपचारिक रूप से मंत्री पद की शपथ दिलाने की तैयारी की, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से जोड़ दिया है। BJP ने सीधे मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर शपथ ग्रहण समारोह को रोकने की मांग की है।

अजहरुद्दीन के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर क्या है BJP की आपत्ति?

राजभवन से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल जिशु देव वर्मा आज सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री और अन्य कैबिनेट सहयोगियों की उपस्थिति में अजहरुद्दीन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। हालांकि, जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले अजहरुद्दीन को कैबिनेट में शामिल करने के प्रस्ताव पर BJP ने 'मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट' के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

BJP के चुनाव आयोग मामलों की समिति के अध्यक्ष मर्री शशिधर रेड्डी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात कर शपथ ग्रहण को रोकने का आग्रह किया। शशिधर रेड्डी ने तर्क दिया कि अजहरुद्दीन का मंत्रिमंडल में शामिल होना जुबली हिल्स उपचुनाव में 'एक वर्ग के मतदाताओं को लुभाने' का प्रयास है। उन्होंने बताया कि पूर्व क्रिकेटर जुबली हिल्स के ही मतदाता हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में वह इसी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी थे। BJP के नेता ने इसे कांग्रेस की 'दुर्भावनापूर्ण मंशा' बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें