Donald Trump Assassination Attempt: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक रैली में अपनी हत्या के प्रयास के बाद कहा कि अमेरिका को एकजुट रहना चाहिए और देश के नागरिकों को अमेरिकी के तौर पर अपना सच्चा चरित्र दिखाना चाहिए। उन्होंने मजबूत और दृढ़ रहने की बात भी कही। ट्रंप ने कहा है कि उनकी हत्या के प्रयास के दौरान आखिरी मिलीसेकंड में सिर झुकाने से शायद उनकी जान बच गई। यह टिप्पणी तब आई जब पेनसिल्वेनिया में बटलर रैली में ट्रंप के कान में गोली लगने के समय उनके हिलने-डुलने के स्लो-मोशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ट्रंप ने घटना की धीमी गति से बनाई गई फुटेज का हवाला देते हुए व्हाइट हाउस के पूर्व डॉक्टर रोनी जैक्सन से कहा कि एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई, लेकिन अगर वे नहीं हिलते तो उनके सिर के पिछले हिस्से में जा लगती। कई इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि आखिरी समय में सिर हिलाने या झुकाने से उन्हें सचमुच "गोली से बचने" में मदद मिली, जिससे वे घायल होने के बावजूद बच गए।
गोली लगने के उस पल का स्लो-मोशन वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने कहा कि ट्रंप के सिर को झुकाने से "हमें गृहयुद्ध से बचाया।" जबकि दूसरे ने सवाल किया कि अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अपना सिर नहीं हिलाया होता तो क्या गोली उन्हें अलग तरह से लगती? इस घटना को अलग-अलग एंगल से शूट किया गया है। फायरिंग के बाद इंटरनेट पर पॉइंट-ऑफ-व्यू वीडियो की बाढ़ आ गई है। ट्रंप ने कहा, "मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।"
78 वर्षीय ट्रंप शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर कई गोलियां चला दी। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया।
CNN की खबर के अनुसार, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा, "भगवान ने ही वह सब होने से रोक लिया, जिसके बारे में सोचा भी नहीं था।' ट्रंप की पोस्ट के अनुसार, "ऐसे समय में यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हम एकजुट रहें और अमेरिकियों के तौर पर अपना मूल चरित्र बनाए रखें। हम मजबूत और दृढ़संकल्पित बने रहें और बुराई को न जीतने दें।"
ट्रंप ने कहा कि वह जुझारू बने रहेंगे। उन्होंने कहा, "अन्य पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।" ट्रंप के प्रचार दल के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत ठीक है। यह घटना मिलवाउकी में होने वाले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन से दो दिन पहले हुई, जिसमें ट्रंप को पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में आधिकारिक रूप से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।
व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमा रहे राष्ट्रपति जो बाइडेन को हमले के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने गोलीबारी के कुछ घंटे बाद ट्रंप से फोन पर बातचीत की। बाइडेन ने कहा, "अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।" उन्होंने डेलवेयर के रिहाबोथ तट पर स्थित अपने बीच होम में वीकेंड की छुट्टियां बीच में छोड़कर जल्द वाशिंगटन वापसी की योजना बनाई है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा बिल क्लिंटन ने भी ट्रंप पर हमले की निंदा की।