Get App

'सिर झुकाने से बच गई जान', ट्रंप ने फायरिंग के बारे में दी डिटेल्स जानकारी, देखें खौफनाक वीडियो और तस्वीरें

Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया में एक रैली में हुए हमले के बाद रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार शाम को मिलवाउकी पहुंच गए। इस सम्मेलन में ट्रंप को आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 11:46 AM
'सिर झुकाने से बच गई जान', ट्रंप ने फायरिंग के बारे में दी डिटेल्स जानकारी, देखें खौफनाक वीडियो और तस्वीरें
Donald Trump Assassination Attempt: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के बाद रविवार को देशवासियों से एकता की अपील की

Donald Trump Assassination Attempt: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक रैली में अपनी हत्या के प्रयास के बाद कहा कि अमेरिका को एकजुट रहना चाहिए और देश के नागरिकों को अमेरिकी के तौर पर अपना सच्चा चरित्र दिखाना चाहिए। उन्होंने मजबूत और दृढ़ रहने की बात भी कही। ट्रंप ने कहा है कि उनकी हत्या के प्रयास के दौरान आखिरी मिलीसेकंड में सिर झुकाने से शायद उनकी जान बच गई। यह टिप्पणी तब आई जब पेनसिल्वेनिया में बटलर रैली में ट्रंप के कान में गोली लगने के समय उनके हिलने-डुलने के स्लो-मोशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ट्रंप ने घटना की धीमी गति से बनाई गई फुटेज का हवाला देते हुए व्हाइट हाउस के पूर्व डॉक्टर रोनी जैक्सन से कहा कि एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई, लेकिन अगर वे नहीं हिलते तो उनके सिर के पिछले हिस्से में जा लगती। कई इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि आखिरी समय में सिर हिलाने या झुकाने से उन्हें सचमुच "गोली से बचने" में मदद मिली, जिससे वे घायल होने के बावजूद बच गए।

गोली लगने के उस पल का स्लो-मोशन वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने कहा कि ट्रंप के सिर को झुकाने से "हमें गृहयुद्ध से बचाया।" जबकि दूसरे ने सवाल किया कि अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अपना सिर नहीं हिलाया होता तो क्या गोली उन्हें अलग तरह से लगती? इस घटना को अलग-अलग एंगल से शूट किया गया है। फायरिंग के बाद इंटरनेट पर पॉइंट-ऑफ-व्यू वीडियो की बाढ़ आ गई है। ट्रंप ने कहा, "मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।"

ट्रंप पर जानलेवा हमला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें