Credit Cards

Drishyam Style Murder: गोल्ड चेन के लिए गुजरात में दृश्यम स्टाइल में हत्या, बस टिकट से किया गुमराह लेकिन पुलिस ने पकड़ा झूठ

Drishyam style murder: गुजरात के नाडियाड में 'दृश्यम' स्टाइल में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जयदीप सोनी और उसकी पत्नी लता ने महज एक सोने की चेन हड़पने के लिए ने अपने पड़ोसी 29 वर्षीय सौम्या कल्ला की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी रची

अपडेटेड Oct 27, 2024 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
'दृश्यम' मूवी की तरह एक पति-पत्नी ने हत्या के बाद बस टिकट के जरिए यह साबित करने की कोशिश की कि जब हत्या हुई थी तो दोनों यात्रा पर थे। हालांकि पुलिस ने उनका झूठ पकड़ लिया। (File Photo-Drishyam Movie Poster)

Drishyam style murder: गुजरात के नाडियाड में 'दृश्यम' स्टाइल में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जयदीप सोनी और उसकी पत्नी लता ने महज एक सोने की चेन हड़पने के लिए ने अपने पड़ोसी 29 वर्षीय सौम्या कल्ला की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी रची। सबूत के तौर पर उन्होंने बस के टिकट दिखा। इस बस टिकट के जरिए उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की कि जब हत्या हुई थी तो दोनों यात्रा पर थे। हालांकि पुलिस ने उनका झूठ पकड़ लिया।

Drishyam style murder: कैसे की पति-पत्नी ने हत्या

28 सितंबर को जयदीप और लता ने सौम्या को अपने घर पर बुलाया। सौम्या को उन्होंने नई रेसिपी पर चर्चा करने के बहाने से बुलाया था। जब सौम्या उनके घर पहुंची तो उन्होंने अंदर आते ही सौम्या का गला दबाया और एक भारी चीज से उसके सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। नाडियाड ग्रामीण के पुलिस इंस्पेक्टर जेएच वघेला के मुतााबिक हत्या के बाद जयदीप और लता ने सौम्या के शव को एक बोरे में भरा। इस बोरी को उन्होंने अपने दोपहिया गाड़ी पर रखा और माही नहर में फेंक दिया।


Drishyam style murder: हत्या के अगले दिन बेच दी सौम्या की 70 ग्राम सोने की चेन

सौम्या की हत्या के अगले ही दिन जयदीप और लता ने 3 लाख रुपये में सौम्या की 70 ग्राम की सोने की चेन को बेच दिया। इस पैसे से उन्होंने एक नई बाइक खरीदी और अपने तीन बच्चों के लिए कपड़े भी लिए। वहीं दूसरी तरफ सौम्या के पति चिदंबरम कल्ला जब काम से घर लौटे तो सौम्या कहीं नहीं मिली। इसके बाद 28 सितंबर को ही उन्होंने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने खोजबीन शुरू की और 30 सितंबर को माही नहर से सौम्या का शव मिला। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। जब उन्होंने जयदीप और लता से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने एक झूठी कहानी सुनाई और सबूत के तौर पर बस के टिकट दिखाए ताकि यह साबित कर सकें कि घटना के वक्त वे यात्रा पर थे। हालांकि पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों पति-पत्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

Bandra Station Stampede: दिवाली-छठ पर उमड़ी भीड़, मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़, 9 लोग घायल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।