Credit Cards

Dry Cough: खांस-खांस कर है बुरा हाल, अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा फौरन आराम

Dry Cough: मौसम बदलते ही सूखी खांसी और जुकाम होने लगता है। कई बार लोगों की खांसते-खांसते हालत पतली हो जाती है। ऐसे में पेट और पसलियों में दर्द होने लगता है। इसके एलर्जी से लेकर वायरलस तक के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप भी ऐसी खांसी से परेशान हैं तो हम कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं। जिसमें आपको बड़ी राहत मिल सकती है

अपडेटेड Feb 24, 2023 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
खांसी होने पर लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

Dry Cough: मौसम में बदलाव होते ही कई लोग सर्दी, जुकाम, खांसी से परेशान होने लगते हैं। आपने भी कभी न कभी बिना बलगम वाली खांसी का अनुभव जरूर किया होगा। कई बार लोग सूखी खांसी से इतना ज्यादा पीड़ित हो जाते हैं कि खांसते-खांसते उनकी हालत पतली हो जाती है। आपको ये मौसमी बीमारियां परेशान ना करें इसके लिए आप हल्के गर्म कपड़े पहन सकते हैं। इसके अलावा गले में थोड़ी भी दिक्कत फील हो तो कुछ घरेलू उपा कर सकते हैं। जिससे आपको बड़ी राहत मिलने की पूरी संभावना है।

आमतौर पर वायरल संक्रमण (Viral Infection), जुकाम (Cold), फ्लू (Flu), जैसी समस्याओं में खांसी होती है। इसके अलावा खांसी अस्थमा (Asthma), टीबी (Tuberculosis) और फेफड़ों के कैंसर (Lungs Cancer) जैसी बीमारियों का लक्षण भी होती है। धूम्रपान (Smoking) की वजह से भी खांसी की समस्या होती है।

कितनी दिनों तक रहती है सूखी खांसी?


अगर किसी वायरल इंफेक्शन के कारण सूखी खांसी हुई है, तो यह 8 हफ्तों तक रह सकती है। इसलिए सूखी खांसी को क्रोनिक माना जाता है। यह वयस्कों में 8 और छोटे बच्चों में 4 हफ्तों तक सूखी खांसी रह सकती है। इससे ज्यादा लंबे समय तक खांसी आना जानलेवा बीमारी फेफड़ों में कैंसर का संकेत हो सकता है। आमतौर पर सूखी खांसी रात के समय ज्यादा परेशान करती है। जिसे कंट्रोल करने में कई बार ड्राय कफ सिरप भी फेल हो जाते हैं। सूखी खांसी में गले में खराश और सीने में दर्द भी महसूस होने लगता है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों की मदद से इससे राहत पा सकते है।

Drink Water at Night: रात में पानी पीना फायदेमंद या नुकसान, जानिए पूरी सच्चाई

अदरक और नमक

एक स्टडी के अनुसार,अदरक में एंटीमाइक्रोबियल (बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला) गुण मौजूद होता है। ऐसे में यह सुखी खांसी से राहत दिलाने में सहायता कर सकता है। अदरक छोटे से टुकड़े को लेकर उस पर एक चुटकी नमक छिड़ककर या शहद लगाकर इसे दांतों के नीचे दबा लें। इस तरह अदरक का रस धीरे-धीरे मुंह के अंदर जाने दें। करीब 5-7 मिनट रखने के बाद कुल्ला कर लें।

गर्म पानी में शहद

सूखी खांसी के उपचार के लिए दो चम्मच शहद और आधे गिलास हल्के गर्म पानी में मिलाकर पी लें। इसका नियमित सेवन करने से सूखी खांसी में आपको काफी आराम मिलेगा।

नींबू के उपाय से भगाएं खांसी

दो बड़े चम्मच नींबू के रस में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर एक मिश्रण बनाएं और खांसी से राहत पाने के लिए इसका दिन में कई बार सेवन करें। खांसी से राहत पाने के लिए थोड़े से शहद में एक चुटकी नमक और नींबू का रस मिलाकर सेवन करने से भी फायदा मिलता है।

हल्दी और काली मिर्च

हल्दी सूखी खाँसी सहित कई स्थितियों में फायदेमंद होता है। काली मिर्च के साथ लेने पर काफी फायदा होता है। आप संतरे के रस जैसे पेय में 1 चम्मच हल्दी और 1/8 चम्मच काली मिर्च मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।