(रिपोर्ट- शंकर आनंद)
(रिपोर्ट- शंकर आनंद)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से पूर्व विधायक और प्रयागराज इलाके में करीब चार दशक तक अपराधिक छवि के दम पर रंगदारी करते रहे विजय मिश्रा (Vijay Mishra has been a history sheeter) की एक बेहद महंगी प्रॉपर्टी को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कुर्क कर लिया है। जांच एजेंसी द्वारा कुर्क की प्रॉपर्टी का सरकारी कीमत करीब 11 करोड़ 7 लाख रूपये बताया गया है। जबकि उसके का बाजार मूल्य 11 करोड़ से कई गुना ज्यादा है। आरोपी विजय मिश्रा उत्तर प्रदेश में भदोही विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। जांच एजेंसी द्वारा ये भी बताया गया है की कुर्क की गई प्रॉपर्टी दिल्ली के जसोला में स्थित है।
73 FIR दर्ज
विजय मिश्रा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में करीब 73 एफआईआर दर्ज है। ED ने पूर्व विधायक के बारे में ये भी बताया है कि करीब चार दशक तक विजय मिश्रा का आपराधिक रिकार्ड रहा है। इस चार दशक के दौरान विजय मिश्रा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी देकर अवैध तौर पर उगाही करना, लोगों के साथ फर्जीवाड़े को अंजाम देना सहित कई दर्जन मामले दर्ज हुए थे।
जांच एजेंसी के मुताबिक उसके खिलाफ करीब 73 मामले की जानकारी ED को मिली है। इसके साथ ही अपनी धौंस दिखाकर कई दर्जन मामले तो वो दर्ज ही होने नहीं दिया या गवाह को धमकी देकर विजय.मिश्रा और उसके गुर्गों ने मामला ही खत्म करवा दिया था। लेकिन प्रयागराज के हंडिया थाना इलाके में दर्ज एक मामले को आधार बनाकर जांच एजेंसी ने उस केस को टेकओवर किया था। उसके बाद अब लगातार तफ्तीश करके आरोपी विजय मिश्रा के आपराधिक साम्राज्य को खत्म करने का प्रयास किया है।
क्या है आरोप?
दिल्ली स्थित कुर्क प्रॉपर्टी का संबंध वीएसपी स्टारेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के साथ रहा है। इस कंपनी का सीधे तौर पर कनेक्शन विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा (Ram Lali Mishra), बेटी सीमा मिश्रा सहित दामाद हरिशंकर मिश्रा से जुड़ा हुआ था। कुर्क की गई प्रॉपर्टी के बारे में बताया जाता है की उस प्रॉपर्टी को विजय मिश्रा ने अपने परिजनों के नाम से संयुक्त तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे से खरीदा था। इस प्रॉपर्टी को विजय मिश्रा के द्वारा साल 2010 में खरीदा गया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।