प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर कर दी है। ED ने इस मामले में महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उनके सहयोगी रवि उप्पल सहित 14 आरोपियों को नामित किया है। रायपुर में एक विशेष PMLA अदालत में दायर अपने आरोपपत्र में ईडी ने कोर्ट में कहा कि उसने अपराध की आय के 41 करोड़ रुपयों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ED का कहना है कि इस मनी लॉन्ड्रिंग की कुल रकम 6,000 करोड़ रुपयों को भी पार कर सकती है।
इन 14 लोगों को बनाया गया है आरोपी
मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विकास छापरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सौरभ चंद्राकर के भाई सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पुनाराम वर्मा, शिव कुमार वर्मा, पुनाराम वर्मा, यशोदा वर्मा और पवन नैथानी ईडी की पहली चार्जशीट में मामले के 14 आरोपी हैं। इससे पहले, महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रचार के लिए केंद्रीय एजेंसी ने अभिनेता रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा सहित मशहूर हस्तियों को बुलाया था।
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला
ईडी ने आरोप लगाया है कि महादेव का ऑनलाइन बुक ऐप अपने ज्ञात सहयोगियों को 70-30 प्रॉफिट रेशियो के हिसाब से ऑपरेट होता था। यह कथित तौर पर नए यूजर्स को नामांकित करने, आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के स्तरित वेब जरिए मनी लॉन्ड्रिंग लिए ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी अप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा था। अप्लिकेशन ऑनलाइन कैसीनो और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है। ऐसी गतिविधियां या भारत में अवैध हैं या सरकार की सख्त निगरानी में चलाई जाती हैं। सौरभ चंद्राकर जो पहले जूस बेचने का काम करते थे और उनके सहयोगी रवि उप्पल इस अप्लिकेशन के संस्थापक हैं और दोनों दुबई में रहते हैं। हाल ही में सौरभ चंद्राकर दुबई में की गई अपनी आलीशन शादी की वजह से चर्चा में आए थे। सौरभ ने अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाते हुए 200 करोड़ रुपये खर्च डाले थे।