दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा। बता दें कि मस्क पहले भी यूक्रेन के पक्ष लेते रहे हैं। 233 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ (SpaceX & Tesla CEO) हैं और वह अपने अजीबोगरीब ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।
एलॉन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं व्लादिमीर पुतिन को सिंगल फाइट करने की चुनौती देता हूं। दांव पर यूक्रेन ही रहेगा। क्या आप इस लड़ाई के लिए तैयार हैं। अपने ट्वीट में मस्क ने रूसी राष्ट्रपति का नाम रूसी भाषा में लिखा। वहीं, यूक्रेन का नाम यूक्रेनी में लिखा। टेस्ला प्रमुख यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने ट्वीट में रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन को भी टैग किया।
इसी ट्वीट के जवाब में जब एक यूजर ने लिखा कि रूसी राष्ट्रपति कोई भी लड़ाई आसानी से जीत जाएंगे तो मस्क ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर पुतिन इतनी आसानी से पश्चिम को अपमानित कर सकते हैं, तो मेरी चुनौती स्वीकारनी चाहिए, लेकिन वे ऐसा करेंगे नहीं।
मस्क ने यूक्रेन पर रूसी हमले के बारे में अपनी भावनाओं को पहले ही बहुत स्पष्ट कर दिया है। वे शुरू से ही खुलकर यूक्रेन के समर्थन में हैं। अपनी लाइफस्टाइल और ट्विटर पर अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले टेस्ला के सीईओ ने न केवल यूक्रेन के लोगों की ओर से बोलने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है, बल्कि उन्होंने और अधिक ठोस तरीकों से उनका समर्थन किया है।
कुछ दिन पहले ही मस्क ने इस युद्ध में अहम भूमिका निभाते हुए यूक्रेन को स्टारलिंक सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट पहुंचाया था। इसके अलावा वे अलग-अलग मौकों पर सोशल मीडिया के जरिए रूसी अधिकारियों को ट्रोल करते भी नजर आए हैं।