Get App

Twitter के दफ्तर में Elon Musk का खौफ, नौकरी बचाने के लिए 12-12 घंटे काम कर रहे इंजीनियर, कुछ तो ऑफिस में ही बिता रहे रात

ट्विटर (Twitter) के मैनेजर्स ने कुछ कर्मचारियों को एलॉन मस्क (Elon Musk) की सख्त डेड लाइन को पूरा करने के लिए, हफ्ते में सात दिन, 12-12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 6:03 PM
Twitter के दफ्तर में Elon Musk का खौफ, नौकरी बचाने के लिए 12-12 घंटे काम कर रहे इंजीनियर, कुछ तो ऑफिस में ही बिता रहे रात
Twitter के दफ्तर में Elon Musk का खौफ (PHOTO- Moneycontrol hindi)

ट्विटर (Twitter) को खरीदने के कुछ दिनों बाद ही एलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी के कर्मचारियों के लिए कई नए नियम बना दिए हैं। ट्विटर पर कुछ इंजीनियरों को कथित तौर पर दिन में 12-12 घंटे और हफ्ते में सात दिन काम करने के लिए कहा गया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? तो इसका जवाब ये है कि उन्हें अपने नए बॉस, एलॉन मस्क की तरफ से ट्विटर के लिए तय किए गए बदलाव तय समय के भीतर पूरे करने हैं।

एक रिपोर्ट में कंपनी के इंटरनल कम्यूनिकेशन के हवाले से बताया, ट्विटर के मैनेजर्स ने कुछ कर्मचारियों को मस्क की सख्त डेड लाइन को पूरा करने के लिए, हफ्ते में सात दिन, 12-12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कुछ ट्विटर कर्मचारियों को बिना किसी ओवरटाइम सैलरी या कॉम्प टाइम के शिफ्ट से अलग घंटों-घंटों काम करने को कहा गया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि इन कर्मचारियों को ये भी मालूम नहीं कि भविष्य में इनकी नौकरी रहेगी या जाएगी।

ट्विटर के कर्मचारियों को नवंबर की शुरुआत की समय सीमा दी गई है। इस डेड लाइन को जो पूरा नहीं कर पाएगा, वो सोशल मीडिया कंपनी में अपनी नौकरी खो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें