Elon Musk News: टेस्ला एवं स्पेसएक्स के CEO और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दुर्लभ वीडियो शेयर किया, जो दुनियाभर में वायरल हो चुका है। मस्क ने वीडियो शेयर कर एक बार फिर अंतरिक्ष प्रेमियों को चौंका दिया है। X (पहले ट्विटर) प्रमुख मस्क ने अपनी कंपनी स्पेस एक्स के स्टारशिप के पानी में लैंड करने का अनोखा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही मस्क ने लिखा कि हमें टावर आर्म से शिप को पकड़ने से पहले अत्यधिक टेंप्रेचर पर शिप की रीएंट्री को परफेक्ट करने की जरूरत है।