Get App

एलॉन मस्क ने शेयर किया SpaceX स्टारशिप के पानी में लैंडिंग का दुर्लभ वीडियो, दुनियाभर में हुआ वायरल

Elon Musk News: पिछले मिशन की विफलता की आंतरिक जांच के बाद स्पेसएक्स ने पुष्टि की है कि Starship के हार्डवेयर और संचालन में कई सुधार किए गए हैं। एलॉन मस्क की स्पेसएक्स ने अपने स्टारशिप रॉकेट की लेटेस्ट टेस्ट फ्लाइट को सोमवार को इसके निर्धारित टेस्टिंग टाइम से ठीक पहले रद्द कर दिया, क्योंकि इस विशाल अंतरिक्ष यान में कोई समस्या थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 8:52 PM
एलॉन मस्क ने शेयर किया SpaceX स्टारशिप के पानी में लैंडिंग का दुर्लभ वीडियो, दुनियाभर में हुआ वायरल
Elon Musk News: वीडियो में स्टारशिप के ऊपरी हिस्से को पानी में उतरते हुए दिखाया गया है

Elon Musk News: टेस्ला एवं स्पेसएक्स के CEO और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दुर्लभ वीडियो शेयर किया, जो दुनियाभर में वायरल हो चुका है। मस्क ने वीडियो शेयर कर एक बार फिर अंतरिक्ष प्रेमियों को चौंका दिया है। X (पहले ट्विटर) प्रमुख मस्क ने अपनी कंपनी स्पेस एक्स के स्टारशिप के पानी में लैंड करने का अनोखा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही मस्क ने लिखा कि हमें टावर आर्म से शिप को पकड़ने से पहले अत्यधिक टेंप्रेचर पर शिप की रीएंट्री को परफेक्ट करने की जरूरत है।

अमेरिकी अरबपति ने यह दुर्लभ वीडियो शेयर करके एक बार फिर अंतरिक्ष प्रेमी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। वीडियो में स्टारशिप के ऊपरी हिस्से को पानी में उतरते हुए दिखाया गया है। मस्क ने सबसे पहले रीएंट्री को सही करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने लिखा, "हमें अत्यधिक तापमान पर जहाज के रीएंट्री को सही करने की जरूरत है।" अरबपति ने बताया कि टावर-आर्म कैच का प्रयास करने से पहले ऐसा होना चाहिए। बूस्टर पहले से ही लैंडिंग के लिए इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।

लोगों ने कहा कि वीडियो स्टारशिप के विकास की एक दुर्लभ झलक पेश करता है। स्पेसएक्स का लक्ष्य भविष्य की उड़ानों को अधिक विश्वसनीय बनाना है। आगामी टेस्ट अटलांटिक महासागर के ऊपर मध्य-हवा विस्फोट में स्टारशिप के अंतिम मिशन के समाप्त होने के ठीक छह सप्ताह बाद हुआ है। स्पेसएक्स ने रॉकेट की विश्वसनीयता और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए कई हार्डवेयर पेश किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें