Credit Cards

नए संसद भवन में नई ड्रेस में नजर आएंगे कर्मचारी, NIFT ने किया है डिजाइन

नई संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों को नई पोशाक भी दी जाएगी। यानी अब संसद के अंदर काम करने वाले कर्मचारी पुरानी पोशाक के बजाय नई पोशाक में नजर आया करेंगे। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक नए संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों की पोशाक को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने डिजाइन किया है

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
नई संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों को नई पोशाक भी दी जाएगी। यानी अब संसद के अंदर काम करने वाले कर्मचारी पुरानी पोशाक के बजाय नई पोशाक में नजर आया करेंगे

भारत की नई संसद बन कर तैयार हो गई है और पीएम मोदी ने उसका उद्घाटन भी कर दिया है। अब आगामी गणेश चतुर्थी के दिन भारत की नई संसद में काम-काज शुरू हो जाएगा। 19 सिंतबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन पुरानी संसद से नई संसद के अंदर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रवेश किया जाएगा। 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में बैठक की जाएगी।

नई संसद के कर्मचारियों की नई पोशाक

अब मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक नई संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों को नई पोशाक भी दी जाएगी। यानी अब संसद के अंदर काम करने वाले कर्मचारी पुरानी पोशाक के बजाय नई पोशाक में नजर आया करेंगे। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सिंतबर तक संसद के विशेष सत्र को बुलाने का ऐलान किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान सरकार एक देश एक चुनाव का बिल ला सकती है।


NIFT ने डिजाइन की है पोशाक

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक नए संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों की पोशाक को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने डिजाइन किया है। नई ड्रेस कोड में सचिवालय के कर्मचारियों को बंद गले के सूट से बदल कर मैजेंटा या फिर गहरे गुलाबी कलर की नेहरू जैकेट दी जाएगी। इस नई ड्रेस को संसद भवन के टेबल ऑफिस के स्टाफ के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा सदन में चेयर के सामने बैठने वाले स्टाफ के लिए भी यही ड्रेस रहेगी।

MP Election 2023: BJP के शीर्ष नेताओं की 3 घंटे तक चली अहम बैठक, 13 सितंबर को जारी हो सकती है पार्टी की दूसरी लिस्ट

मार्शल की ड्रेस में भी होगा बदलाव

इसके अलावा संसद के दोनों ही सदनों में मौजूद मार्शल की ड्रेस में भी बदलाव देखने को मिलेगा। मार्शल की ड्रेस भी गहर गुलाबी रंग की होगी। उनकी ड्रेस पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे। इसके अलावा वे मणिपुरी पगड़ी भी पहनेंगे। इसके अलावा संसद भवने के सुरक्षा कर्मचारियों की ड्रेस में भी बदलाव किया जाएगा। अभी तक वे सफारी सूट पहनते थे। अब उनको सैनिकों की तरह से ही कैमोफ्लेज ड्रेस पहनना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।