Get App

पंजाब के गुरदासपुर में किसानों और पुलिस में जबरदस्त झड़प, जबरन जमीन लेने का लगाया आरोप, 7 प्रदर्शनकारी घायल

Farmer Police Clash in Gurdaspur: जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाइवे पर प्रदशर्न कर रहे किसान पुलिस से भिड़ गए। किसानों को हटाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। एक वायरल वीडियो में पुलिस घसीट-घसीट कर किसानों को हटा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के बलपूर्वक उनकी जमीन अधिग्रहण कर ली

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Farmer Police Clash in Gurdaspur: घायल किसानों को हरचोवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Farmer Police Clash in Gurdaspur: पंजाब के गुरदासपुर से पुलिस और किसानों के बीच झड़प की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरदासपुर जिले के दो गांवों में मंगलवार (11 मार्च) को नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में पुलिस और किसानों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। किसान यूनियनों ने दावा किया है कि नंगल झोर और भारत गांवों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में सात से आठ किसान घायल हो गए हैं। किसानों का आरोप दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए उनकी जमीन का जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है। उनका आरोप है कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, घायल किसानों को हरचोवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाइवे पर प्रदशर्न कर रहे किसान पुलिस से भिड़ गए। किसानों को हटाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। एक वायरल वीडियो में पुलिस घसीट-घसीट कर किसानों को हटा रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के बलपूर्वक उनकी जमीन अधिग्रहण कर ली। उनका आरोप है कि सरकार ने सही मुआवजा नहीं दिया।

किसानों ने कहा कि एक्सप्रेस-वे बनाने के नाम पर उनकी जमीनें जबरदस्ती छीनी जा रही हैं। उन्हें सही मुआवजा भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऊपर से कम मुआवजा देकर प्रशासन उन्हें चुप कराना चाहता है। उनके मुताबिक, जमीन लेने से पहले उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी जा रही है। किसानों का कहना है कि वे अपना विरोध जारी रखेंगे।


किसानों ने नंगल झोर गांव में गुरुद्वारा साहिब के सामने इकट्ठा होकर नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण करने के पुलिस के प्रयास के खिलाफ मंगलवार सुबह धरना शुरू कर दिया। इस दौरान जम्मू-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई। इस झड़प में सात किसान घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Aman Sahu Encounter: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े थे तार, पुलिस कर रही थी तलाश

किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पुलिस ने जबरन उनकी पगड़ियां उतार दीं और उनकी गेहूं की फसल नष्ट कर दी। अधिग्रहित की जा रही भूमि के लिए कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि घायल किसानों की पहचान परमिंदर सिंह, अजैब सिंह, गुरमुख सिंह, हरजीत सिंह, अजीत सिंह, निशान सिंह और अजीत सिंह भिट्टेविंड के रूप में हुई है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 11, 2025 2:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।