Farmers Group के नए CEO ने कंपनी की काफी समय से चली आ रही रिमोट वर्क पॉलिसी को खत्म कर दिया है। सीईओ के इस फैसले के बाद से सभी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। US बेस्ड इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले साल ही अपने स्टाफ को ये निर्देश दिए थे कि वो कहीं से भी काम कर सकते हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद कई कर्मचारियों ने अपना लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल दिया। कुछ ने कार बेच दी तो कुछ ने शहर ही बदल डाला।