Get App

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! अगले 3 दिनों तक इन रूटों पर मुफ्त में कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बस की सवारी, जानें पूरी डिटेल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 1:47 PM
दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! अगले 3 दिनों तक इन रूटों पर मुफ्त में कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बस की सवारी, जानें पूरी डिटेल
इलेक्ट्रिक बसों में 3 दिन तक दिल्ली की जनता मुफ्त में यात्रा कर सकेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बस में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें।

सबसे खास बात है कि दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को तीन दिनों के लिए मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले केजरीवाल ने जनवरी में दो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी। राजधानी में 3 इलेक्ट्रिक डिपो की भी शुरुआत हुई है।

ये भी पढ़ें- Monkeypox Updates: कोरोना के बीच मंकीपॉक्स ने बढ़ाई भारत की चिंता, तमिलनाडु और राजस्थान सहित इन राज्यों ने बढ़ाई चौकसी

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को 24 मई से तीन दिन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। बयान में कहा गया है कि ये बसें धुआं नहीं छोड़ती हैं। साथ ही ये बसें CCTV कैमरे, GPS, 10 पैनिक बटन (panic buttons) और दिव्यांगों के लिए रैंप से लैस हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें