हिंदू धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। घर-घर में भगवान गणपति की स्थापना की जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी का पवित्र त्योहार 7 सितंबर 2024 को है। गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्थापना और पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। अगर आप भी अपने घर पर गणपति स्थापित कर रहे हैं तो पूजा की विधि और मंत्रों को भी जान लेना चाहिए। मंत्रों और सही तरीके गणपति स्थापित करने से ही गजानन आपके कष्टों को दूर करते हैं।
यह त्यौहार 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत का भी प्रतीक है। जिसे गणपति भक्त बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन, अगर आप पहली बार गणेशजी की स्थापना कर रहे हैं तो कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है।
ऐसी मूर्ति घर पर करें स्थापित
पंचांग के अनुसार इस साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर 2024 को दोपहर 3:01 बजे शुरू होगी। यह तिथि 7 सितंबर को शाम 5.37 बजे खत्म हो जाएगी। ऐसे में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11.03 बजे से दोपहर 1.34 बजे तक रहेगा। इस शुभ समय पर भगवान गणेश की स्थापना करना शुभ रहेगा। उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज का कहना है कि जब भी आप घर पर भगवान गणेश की मूर्ति लाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि भगवान गणेश की नाक बाईं ओर झुकी हुई हो। ऐसी मूर्ति बहुत शुभ मानी जाती है। ऐसे में मूर्ति घर पर लाने से पहले इस बात का ध्यान रखाना बेहद जरूरी है।
भगवान गणेश की बैठी हुई मूर्ति घर पर लाएं
जब भी आप मूर्ति का चयन करें तो कोशिश करें कि घर पर भगवान गणेश की बैठी हुई मूर्ति ही लाएं। जिससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। घर में हमेशा भगवान की महिमामयी मूर्ति लाएँ और यह भी ध्यान रखें कि मूर्ति का एक हाथ आशीर्वाद देता हुआ हो और दूसरे हाथ में मोदक हो।
सही दिशा में गणेश जी की मूर्ति करें स्थापित
गणपति बप्पा को स्थापित करने की विधि की बात करें तो भगवान की मूर्ति स्थापित करने के लिए हमेशा सही दिशा का चयन करें। गणेश जी की मूर्ति उत्तर-पूर्व कोने में स्थापित करना चाहिए। उनका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इसके बाद चौकी यानी बाजत पर रखने से पहले भगवान गणेश की मूर्ति को अच्छी तरह से साफ कर लें और गंगा जल छिड़क कर पवित्र कर लेना चाहिए।
वैसे भी अगर आप किसी भी भगवान की स्थापना करते हैं तो सबसे पहले पवित्रता का ध्यान रखें। सबसे पहले एक चौकी रखें, जिसे साफ करके उसके ऊपर लाल कपड़ा बिछाएं। उस पर चावल रखें। इसके बाद शुद्ध हाथों से गणपति बप्पा की स्थापना करें। भगवान गणेश को गंगाजल से स्नान कराएं।
रिद्धि-सिद्धि को गणपति बप्पा की मूर्ति के पास रखना चाहिए। इसकी जगह आप सुपारी भी रख सकते हैं। कलश को मूर्ति के दाहिनी ओर रखें। उसमें जल भर दें। इसके बाद हाथ में फूल और अक्षत लेकर गणपति बप्पा का ध्यान करें।