Maharashtra Gas Leak: अंबरनाथ में केमिकल फैक्टरी से गैस लीक से हड़कंप! आंखों में जलन और गले खराश, पूरे शहर में छाई धुंध

Maharashtra Gas Leak: फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार (12 सितंबर, 2024) देर रात ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक केमिकल कंपनी में गैस रिसाव की सूचना मिली। इस घटना के बाद गैस पूरे इलाके में फैल गई, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया

अपडेटेड Sep 13, 2024 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Gas Leak: गैस लीक होने की वजह से लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश की समस्या हो रही है

Maharashtra Gas Leak: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक केमिकल फैक्टरी से गैस लीक होने से हडकंप मच गया है। केमिकल का धुआं पूरे शहर में फैल गया है। सूत्रों ने बताया है कि लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश हो रही है। पूरे शहर में धुआं फैलने से विजिबिलिटी कम हो गई। ठाणे फायर बिग्रेड के मुताबिक, इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानी सामने आई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार (12 सितंबर, 2024) देर रात अंबरनाथ में एक केमिकल कंपनी में गैस रिसाव की सूचना मिली। इस घटना के बाद गैस पूरे इलाके में फैल गई।

अंबरनाथ फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक केमिकल कंपनी अंबरनाथ में गैस निकाल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि अंबरनाथ में स्थित मोरीवली एमआईडीसी (Morivali MIDC) में एक केमिकल कंपनी में गैस लीक होने की खबर मिली है।

आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर हैं और गैस की प्रकृति और रिसाव के कारण की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं। अभी तक किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने इलाके के लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।


लोगों ने विजिबिलिटी में उल्लेखनीय कमी की सूचना दी है, जिससे वहां के समुदाय में चिंता बढ़ गई है। अधिकारी वर्तमान में स्थिति को नियंत्रित करने और संभावित जोखिमों का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट से किया इनकार

इस घटना की तुलना 1984 की भोपाल गैस त्रासदी से की जा रही है। वह एक बेहद भयावह घटना थी जिसमें यूनियन कार्बाइड कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव के कारण 3,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। जबकि 1,00,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 13, 2024 9:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।