Get App

Shark Tank में अनदेखी के बाद गौरव तनेजा का बड़ा खुलासा, कहा- शो में Youtube को लेकर मिली थी ये सलाह

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा, हाल ही में अपने प्रोटीन ब्रांड बीस्ट लाइफ के लिए शार्क टैंक इंडिया का रुख किया था। गौरव तनेजा ने अपनी कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये बताई और 1% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। हांलाकि गौरव तनेजा के इस मांग को शार्क टैंक में नकार दिया गया था। वहीं अब गौरव तनेजा ने बड़ी बात कही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 3:43 PM
Shark Tank  में अनदेखी के बाद गौरव तनेजा का बड़ा खुलासा, कहा- शो में Youtube को लेकर मिली थी ये सलाह
Shark Tank में अनदेखी के बाद गौरव तनेजा का बड़ा खुलासा

Shark Tank  : फ्लाइंग बीस्ट के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूबर गौरव तनेजा हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 में दिखाई दिए, जहां उन्होंने अपने सप्लीमेंट ब्रांड बीस्टलाइफ के बारे में बताया। उनके साथ उनके बिजनेस पार्टनर राज विक्रम गुप्ता भी थे। तनेजा ने अपनी कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये बताई और 1% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने दावा किया कि उनके ब्रांड ने लॉन्च के पहले ही घंटे में 1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। हालांकि, शार्क्स ने उनकी पेशकश को नकारा दिया था।

शादी डॉट कॉम के संस्थापक और शार्क में से एक अनुपम मित्तल ने तनेजा की आलोचना करते हुए कहा कि वह "अच्छे इन्फ्लुएंसर" हैं, लेकिन "बहुत खराब बिजनेसमैन" हैं। शो में अनुपम मित्तल ने तनेजा से कहा, "आप एक अच्छे इन्फ्लुएंसर हैं, लेकिन आप बिजनेस को दूसरों के हवाले नहीं कर सकते।" उन्होंने यह भी कहा, "आप स्टार्ट-अप को किसी निश्चित समय तक नहीं सीमित कर सकते, आपको हमेशा उसके लिए उपलब्ध रहना होगा।"

गौरव तनेजा ने लिखा पोस्ट

अनुपम मित्तल की ये बात गौरव तनेजा को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने लिंक्डइन पर अपने ब्रांड का बचाव करते हुए अनुपम मित्तल की कंपनी से इसकी तुलना की। तनेजा ने लिखा, "शादी.कॉम के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स (अप्रैल 2015 से) 125K हैं। जबकि बीस्टलाइफ (जो केवल 8 महीने पुराना है) के फॉलोअर्स 127K हैं और ये बढ़ते जा रहे हैं। शादी.कॉम को यह इतने फॉलोअर्स बनाने के लिए लाखों खर्च करने पड़े होंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें