Odisha Train Tragedy: अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए देश के सबसे भयावह ट्रेन हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश करते हुए कहा कि ट्रेन दुर्घटना बेहद परेशान करने वाली है। गौतम अदाणी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों का समर्थन करना एवं अनाथ बच्चों को बेहतर कल देना सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। बता दें कि इस भयावह ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हैं। इस भयावह रेल हादसे ने देश को झकझोर दिया है। अपनों की तलाश में लोग दर-दर भटक रहे हैं।