Credit Cards

Sonbhadra News: प्यार में पागल लड़की ने खुद ही रची अपहरण की साजिश, पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती, फिर पुलिस ने खोल दी पोल

सोनभद्र जिले में 19 की छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। लड़की ने वीडियो बनाकर परिजनों से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस जांच में साजिश का खुलासा हुआ। युवती को बरामद कर लिया गया है, जबकि प्रेमी फरार है।

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
सोनभद्र में युवती ने रची खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती में मांगे 10 लाख रुपये ।(image source: social media)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय एक छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव की यह घटना 19 नवंबर की है। लड़की ने घर से सहेली के यहां जाने की बात कहकर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदा होने की शिकायत की और एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन 24 नवंबर को परिजनों को एक वीडियो मिला, जिसमें लड़की खुद को बंधक दिखाते हुए जान बचाने की गुहार लगा रही थी।

पुलिस जांच में पता चला कि युवती ने यह साजिश अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। गिरफ्तार युवक निर्दोष निकला। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है, जबकि प्रेमी की तलाश जारी है।

घटना की शुरुआत


19 नवंबर को 10वीं कक्षा की छात्रा अपनी सहेली से मिलने घर से निकली लेकिन लौटकर नहीं आई। काफी ढ़ुंढने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिवार वालो ने 22 नवंबर को अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। मामला ने नया मोड़ तब लिया जब छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा गया।

वीडियो में लड़की के हाथ-पैर बंधे हुए थे, और वह रोते हुए परिवार से गुहार लगा रही थी, "यह जो मांग रहे हैं, उसे देकर मुझे बचा लो।" इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने लड़की के भाई को एक और वीडियो भेजकर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।

प्रेमिका गिरफ्तार, प्रेमी फरार

हालांकि, हर अपराधी को लगता है कि उसकी योजना बेहतरीन है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने विलेन बनकर इस साजिश का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को लड़की को दूसरे गांव से सुरक्षित बरामद कर लिया, लेकिन उसका कथित प्रेमी पंकज फरार हो गया। पूछताछ में लड़की ने कबूल किया कि उसने ही अपने प्रेमी, जो की एक शिक्षक है, उसके साथ मिलकर यह साजिश रची थी।

वीडियो बना मुसीबत

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने वीडियो की जांच की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को ढूंढ निकाला। साजिश के तहत लड़की ने खुद को बंधक बनाकर वीडियो बनाया और अपने परिवार से फिरौती मांगी। पुलिस अब आरोपी प्रेमी पंकज की तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Video: लड़की का पर्स चोरी करना चोर को पड़ गया भारी, वीडियो देख लोग हुए हैरान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।