दुनिया में जब भी क्रिकेट कॉमेंटेटर्स (Best Cricket Commentators) की बात होती है तो उनमें भारत के स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का नाम सबसे पहले आता है। क्रिकेट कॉमेंट्री की दुनिया में उन्हें काम करते हुए 40 साल पूरे हो गए हैं। खेल की गहराई से समझ और अलग अंदाज से कॉमेंट्री के चलते क्रिकेट फैंस के बीच हर्षा भोगले काफी मशहूर हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट के जरिए अपने करियर के शुरुआती दिनों की कहानी बताई है। हर्षा भोगले ने खुलासा किया है कि क्रिकेट कॉमेंटेटर्स की शुरुआत साल 1883 में हुई थी। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि कमेंटेटर के तौर पर उन्हें पहला ब्रेक कब मिला था।