Red Wine VIDEO: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके शहर की सड़कों पर लाखों लीटर शराब बहने लगे तो आप क्या करेंगे? भारत में तो शराब के शौकीन तुरंत ड्रम और बाल्टी लेकर दौड़ लगा देंगे। लेकिन पुर्तगाल के एक शहर में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दरअसल, रेड वाइन के दो कंटेनरों के फटने के बाद सड़कों पर शराब बहने लगी। पिछले रविवार को दो टैंक फट गए जिसके बाद सड़कों पर 20,00,000 लीटर से अधिक रेड वाइन बह गई। स्थानीय लोग आंखें फाड़-फाड़कर ये नजारा देखते रहे। इसका वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है।
Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक, सड़कों पर वाइन बहने की यह हटना पूर्तगाल के साओ लोरेंको डी बैरो (Sao Lourenco do Bairro) नामक टाउन की है। 20 लाख लीटर से अधिक रेड वाइन सड़क पर बहने से ऐसा लगा, मानो पूरे शहर में शराब का सैलाब आ गया हो। डेली मेल के मुताबिक, रेड वाइन का ऐसे सड़कों पर बाढ़ की पानी की तरह बहना स्थानीय लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। रिपोट के अनुसार, शराब का बहाव शहर की एक डिस्टिलरी से हुई थी, जहां 2 मिलियन यानी 20 लाख से लीटर से अधिक रेड वाइन के बैरल वाले टैंक अप्रत्याशित रूप से फट गए। पुर्तगाली शहर के अधिकारियों ने तुरंत पास की नदी को प्रदूषित करने से रोकने के लिए शराब की धारा को मोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अधिकारियों ने तुरंत लिया एक्शन
शराब के इस बहाव ने परेशानी खड़ी कर दी थी, क्योंकि यह पास के एक नदी की तरफ तेजी से बढ़ने लगी थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और शराब को उसके रास्ते में रोकने की कोशिश करने लगे। इससे पहले कि पास में स्थित नदी रेड वाइन में तब्दील हो जाए, अधिकारियों की कोशिश के बाद शराब एक खेत में बह गई। अनादिया फायर डिपार्टमेंट ने 'शराब की नदी' का रास्ता ब्लॉक कर दिया। इसके बाद यहां से वाइन की नदी एक खाली पड़े खेत की तरफ मुड़ गई।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाखों लीटर की रेड वाइन सड़क पर ऐसे बह रही है, मानो बाढ़ का पानी बह रहा हो। आलम ये था कि शहर के कई घरों के बेसमेंट में शराब भर गया। शराब को ऐसे सड़कों पर बहता देख लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर यह घटना अगर भारत में हुई होती तो अब तक लोगों की लाइन लगी होती।