Get App

Health Tips: डायबिटीज के मरीज फौरन हो जाएंगे टेंशन मुक्त, घर बैठे करें ये उपाय

Health Tips: डायबिटीज का वैसे तो कोई स्थाई इलाज नहीं है। लेकिन आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। कई ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं। जिनके सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिए शुगर के मरीजों को ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए दवाओं के साथ कुछ घरेलू उपाय भी आजमाने चाहिए। हम आपको कुछ असरदार उपाय बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 2:07 PM
Health Tips: डायबिटीज के मरीज फौरन हो जाएंगे टेंशन मुक्त, घर बैठे करें ये उपाय
डायबिटीज कंट्रोल करने के आयुर्वेदिक उपाय भी हैं। जिनके जरिए आप ब्लड शुगर को कंट्रोल रखते हुए बेहतर जीवन जी सकते हैं

Health Tips: डायबिटीज (Diabetes) बीमारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस बीमारी का कोई पक्का इलाज नहीं है। इसे सिर्फ कंट्रोल करके ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। यह बीमारी तब होती, जब आपका अग्नाशय इंसुलिन नामक हार्मोन को सही तरह इस्तेमाल नहीं कर पाता है। यह हार्मोन खून में शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है। कहा जा रहा है कि दुनिया की करीब 11 फीसदी आबादी डायबिटीज से जूझ रही है। इसे कंट्रोल करना मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है। आप इसे आयुर्वेदिक तरीके से भी मैनेज कर सकते हैं।

आयुर्वेद एक पुरानी चिकित्सा है। जिसमें डायबिटीज को कंट्रोल करने के कई सस्ते असरदार उपाय बताए गए हैं। सबसे बड़ी बात इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। डायबिटीज से बचने के उपाय (How to prevent Diabetes) की बात करें, तो आपको अपनी डाइट और एक्सरसाइज का खास ध्यान रखना चाहिए।

डायबिटीज कंट्रोल करने के आयुर्वेदिक उपाय

डायबिटीज कंट्रोल करने के आयुर्वेदिक उपाय भी हैं। जिनके जरिए आप ब्लड शुगर को कंट्रोल रखते हुए बेहतर जीवन जी सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए सुबह के समय एक गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच हल्दी (हल्दी) और मेथी (मेथी पाउडर) मिलाकर पीना चाहिए। यह आपके फास्टिंग शुगर को कंट्रोल रखने में आपकी मदद करता है। शुगर के मरीजों को भोजन के बाद 1 बड़ा चम्मच सौंफ का सेवन करना चाहिए। यह भोजन को पचाने और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें