Health Tips: डायबिटीज (Diabetes) बीमारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस बीमारी का कोई पक्का इलाज नहीं है। इसे सिर्फ कंट्रोल करके ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। यह बीमारी तब होती, जब आपका अग्नाशय इंसुलिन नामक हार्मोन को सही तरह इस्तेमाल नहीं कर पाता है। यह हार्मोन खून में शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है। कहा जा रहा है कि दुनिया की करीब 11 फीसदी आबादी डायबिटीज से जूझ रही है। इसे कंट्रोल करना मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है। आप इसे आयुर्वेदिक तरीके से भी मैनेज कर सकते हैं।