Get App

सड़क पर बिना कब्जा किए बना दिया महल, घर देखकर लोग हैरान, फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर एक अनोखे डिजाइन के घर की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। एक घर दीवार के ऊपर बनाया गया है। इसमें पूरा घर सड़क के ऊपर है। इससे सड़क के जरिए आने-जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं। घर बनाने वाले को लोग सोशल मीडिया में 21 तोपों की सलामी दे रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2024 पर 5:13 PM
सड़क पर बिना कब्जा किए बना दिया महल, घर देखकर लोग हैरान, फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल अनोखा घर। (image source: google)

आजकल ऑनलाइन का जमाना है। हर चीज आसानी से ऑनलाइन मुहैया करा दी जाती है। ऑनलाइन के युग में सोशल मीडिया का बोलबाला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कब कौन सी चीज कब वायरल कर दी जाए। इसका कोई भरोसा नहीं है। कहीं आपके काम की तारीफ होगी, तो कहीं क्रिएटिविटी पर भी लोग अपनी राय जरूरत देते हैं। ऐसे ही अगर आपको दिमाग का सही उपयोग और जमीन का सही इस्तेमाल की बानगी देखना है तो सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर को जरूरत देखें। इस तस्वीर को देखते ही आपके दिमाग की बत्ती भी जल जाएगी।

दरअसल, सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर हरियाणा के नूंह जिले की है। जिसमें एक शख्स ने सिंगल दिवार पर एक घर बना दिया। यह घर रोड के ऊपर है। नीचे से लोग आराम से अपने वाहन लेकर निकल सकते हैं। इसमें शख्स ने सिर्फ एक दिवार का इस्तेमाल कर गजब का दिमाग लगाया है। अब यह दिमाग उस पर भारी न पड़ जाए, यह तो वक्त ही बताएगा।

यहां देखें घर की फोटो

तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि यह घर सड़क पर बनाया गया है। 2 मंजिला यह मकाल 1 ईंट की 2 दीवारों के सहारे खड़ा किया गया है। तस्वीर देखकर यह समझ में आ रहा है कि घर में दोनों फ्लोर पर 1-1 कमरा और थोड़ी खाली जगह छोड़ी गई है। बाईं तरफ से घर के पहले फ्लोर में जाने के लिए बाईं तरफ से सीढ़ी भी बनाई गई है। इस घर का ग्राउंड फ्लोर पूरी करह सार्वजनिक है। इसकी वजह ये है कि यह सड़क पर है। ऐसे में वहां से लोगों की आवाजाही लगी रहती है। जिससे लोगों को भी कोई आपत्ति नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मकान मालिक का कहना है कि इस घर पूरे कागज उसके पास हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें