Get App

Bihar Chunav 2025: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को भेजा ₹100 करोड़ का मानहानि नोटिस

Bihar Election 2025: बिहार के मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के संस्थापक प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में उन पर बेबुनियाद, निराधार और मानहानिकारक आरोप लगाने का आरोप लगाया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 6:56 PM
Bihar Chunav 2025: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को भेजा ₹100 करोड़ का मानहानि नोटिस
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार पर सियासी पारा हाई है

Bihar Election 2025: बिहार के मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर नेता अशोक चौधरी और जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीच झगड़ा बढ़ गया है। अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में उन पर बेबुनियाद, निराधार और मानहानिकारक आरोप लगाने का आरोप लगाया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तब गरमा गई जब प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक चौधरी पर 200 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

अशोक चौधरी के वकील की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि प्रशांत किशोर को एक हफ्ते के अंदर अपने आरोपों का सबूत देना होगा या फिर मेरे मुवक्किल की छवि खराब करने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी होगी। नोटिस में आगे कहा गया है कि ऐसा न करने पर अशोक चौधरी बिहार में 100 करोड़ रुपये के नुकसान के लिए उचित आपराधिक कार्यवाही और एक सिविल मुकदमा दायर करेंगे।

अशोक चौधरी के वकील ने नोटिस भेजकर कहा है कि वह एक हफ्ते के भीतर सबूत पेश करें या फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिखित या मौखिक माफी मांगें। ऐसा न करने पर 100 करोड़ रुपये का हर्जाना वसूला जाएगा।

अशोक चौधरी ने 'न्यूज नेशन' से बातचीत में कहा, "आजकल आरोप ऐसे लगाए जा रहे हैं जैसे हिट एंड रन केस हो। कोई भी कुछ बोल दे और फिर हम जवाब देते रहें। आरोप का सबूत होना चाहिए। बिना तथ्य के अगर कोई बयान देता है तो उसका जवाब सिर्फ कोर्ट में दिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि पहले भी प्रशांत के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया था। उन्हें कोर्ट से समन भी जारी हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें