How to Control Diabetes: चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है। खासतौर पर उन लोगों को इस मौसम में ज्यादा परेशानी हो रही है, जो डायबिटीज से जूझ रहे हैं। इस मौसम में ब्लड शुगर (Blood Sugar Level) बढ़ने से उनकी समस्याएं बढ़ जाती हैं। डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखना बेहद कठिन काम है। हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसमें डायबिटीज भी शामिल हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि डायबिटीज के मरीजों के अचार फायदेमंद नहीं होता है। इससे ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इसकी सच्चाई जानना बेहद जरूरी है।