IAS Pooja Khedkar Row: विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। उनकी मां का एक पुराना वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें वह हाथ में पिस्तौल लेकर कुछ लोगों को धमका रही हैं। कथित तौर पर यह वीडियो 2023 का है, जो अब उनकी बेटी के विवादों में घिरने के बाद सामने आया है। खेडकर पर दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है। खेड़कर हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब ट्रेनिंग पूरा होने से पहले ही अलग केबिन और कर्मचारी जैसी मांगों को लेकर विवाद खड़ा करने पर उन्हें पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था।