Get App

IAS पूजा खेडकर की मां भी विवादों में घिरीं, पिस्तौल से किसानों को धमकाने का वीडियो वायरल

IAS Pooja Khedkar Row: पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 841 हासिल की है। वह सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित परिवार से आती हैं। उनके पिता दिलीप खेडकर एक रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं। खेडकर पर दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है

Akhileshअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 11:18 PM
IAS पूजा खेडकर की मां भी विवादों में घिरीं, पिस्तौल से किसानों को धमकाने का वीडियो वायरल
IAS Pooja Khedkar Row: IAS पूजा खेडकर की मां पर किसान का धमकाने का आरोप है

IAS Pooja Khedkar Row: विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। उनकी मां का एक पुराना वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें वह हाथ में पिस्तौल लेकर कुछ लोगों को धमका रही हैं। कथित तौर पर यह वीडियो 2023 का है, जो अब उनकी बेटी के विवादों में घिरने के बाद सामने आया है। खेडकर पर दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है। खेड़कर हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब ट्रेनिंग पूरा होने से पहले ही अलग केबिन और कर्मचारी जैसी मांगों को लेकर विवाद खड़ा करने पर उन्हें पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था।

महाराष्ट्र भर में संपत्ति खरीदने वाले खेडकर परिवार ने पुणे की मुलशी तहसील में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। पूजा की मां पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के बगल में मौजूद दूसरे किसानों की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश की है।

कथित तौर पर इसका एक हिस्सा पड़ोसी किसानों की जमीन पर पड़ रही थी। जब किसानों ने इसका विरोध किया तो खेडकर की मां मनोरमा एक बाउंसर के साथ मौके पर पहुंची और किसानों को पिस्तौल से धमकाया। वीडियो में मनोरमा ने दावा किया है कि जमीन उनके नाम पर है।

स्थानीय लोगों में से एक द्वारा रिकॉर्ड किए गए दो मिनट के वीडियो में मनोरमा को हाथ में पिस्तौल लिए एक किसान पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वह कैमरा देखने के बाद बंदूक को अपने हाथ में छिपा लेती है। फिर उसके चेहरे पर लहराती है। वह मराठी में उस आदमी से कहती है, "मुझे सातबारा (जमीन के दस्तावेज) दिखाओ। जमीन के दस्तावेजों में मेरा नाम है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें