IAS Puja Khedkar Row: दिल्ली की एक अदालत ने धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली की अदालत ने फर्जी विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर आरोपों में घिरीं विवादास्पद प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर कल यानी 1 अगस्त को शाम 4 बजे अपनी आदेश सुनाया जाएगा। अतिरिक्त सत्र जज देवेंद्र कुमार जांगला को मंगलवार को मामले की सुनवाई करनी थी, लेकिन उन्होंने लोक अभियोजक द्वारा समय मांगे जाने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी।