IAS Puja Khedkar controversy: विवादास्पद आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इंडिया टुडे के पास मौजूद दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने गलत एड्रेस और फर्जी राशन कार्ड का इस्तेमाल करके विकलांगता सर्टिफिकेट हासिल किया है। खेडकर आईएएस परीक्षा पास करते समय दिए गए दिव्यांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर सवालों के घेरे में हैं। पुणे कलेक्टर कार्यालय में तैनाती के दौरान किए गए आचरण को लेकर भी उनके खिलाफ जांच की जा रही है। विवाद बढ़ने के बाद उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है।