अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु के इंजीनियर की आत्महत्या से मौत 'दिल दहला देने वाली' थी। अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी और उसके परिवार के कथित उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया। कंगना ने उन महिलाओं से "नकली फेमिनिज्म" की निंदा की, जो पतियों से 'जबरन' पैसे लेने के लिए कानूनों का दुरुपयोग करती हैं।