Blinkit फाउंडर अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर उनके ऑनलाइन पर्चेजिंग प्लेटफॉर्म पर Band-aids की खरीददारी तेजी से बढ़ी। 15 अगस्त का दिन लोग पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में पतंग के मांझे से चोटिल होने की घटनाओं में इजाफे की वजह से इस मांग के बढ़ने का अंदाजा लगाया गया है। पतंग उड़ाना स्वतंत्रता मिलने से कई साल पहले से ही एक एंटरटेनमेंट की एक्टिविटी रहा है। पतंग आगे बढ़ते और कामयाबी की नई ऊंचाइयों को छूते भारत को रिप्रेजेंट करता है। आज भी भारत में लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस यानी जमकर पतंगबाजी।