देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लाल किले को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खासतौर से नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों की लगने वाले बॉर्डर पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी सुरक्षा में लगाया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास एडवांस सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि इनकी मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी।
स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। जिसके मुताबिक नोएडा से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों को रोक दिया गया है। ऐसे वाहनों को नोएडा बॉर्डर पर 13 अगस्त से वापस किया जा रहा है। वहीं आम लोगों को भी नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जांच की प्रक्रिया से गुजरने के बाद प्रवश दिया जा रहा है। मंगलवार को चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और कालिंदी कुंज पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
दिल्ली से सटे होने की वजह से नोएडा हमेशा से सेंसिटिव जोन में रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस से नोएडा में अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग जोन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं संदिग्ध लोगों की आईडी भी देखी जा रही है। इसके अलावा नोएडा होटल, लॉज और यात्री ठहराव वाले स्थानों के आस-पास चेकिंग की जा रही है। उनके रजिस्टर चेक किए जा रहे है। साथ ही पूरा रिकार्ड भी चेक किया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर फौरन डायल 112 पर फोन करेंष ताकि समय रहते उसे पकड़ा जा सके।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए करीब 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं CCTV कैमरे के जरिए गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिए गए हैं। पुलिस की ओर से रात भर पे-ट्रोलिंग भी की जा रही है।