Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan match date) के बीच एक बार फिर रोमांचक मैच होगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले दो सितंबर को जब भारत-पाक की टीमें भिड़ी थीं तो मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। कैंडी में खराब प्रदर्शन के बाद भारत और पाकिस्तान 10 सितंबर को एशिया कप 2023 में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगे। दोनों टीमों ने नेपाल को हराकर इस प्रतियोगिता के सुपर फोर में एंट्री कर लिया है।
हालांकि, क्रिकेट फैंस को एक और दिल टूटने की आशंका के लिए खुद को तैयार रखना होगा। क्योंकि इस सप्ताह के अंत में जब कोलंबो में सुपर-4 मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे तो बारिश उनके उत्साह में खलल डाल सकती है। श्रीलंकाई मौसम विभाग के मुतबिक, सुपर-4 में 10 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं कई मैच
मौसम विभाग की मानें तो यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इससे पहले दो सितंबर को ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल गया था। बता दें कि श्रीलंका में खेले गए एशिया कप मैचों में अब तक मौसम ने निर्णायक भूमिका निभाई है।
न केवल पाकिस्तान के खिलाफ बल्कि भारत के अगले दो सुपर फोर मैच (श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ) भी खराब मौसम के कारण बाधित होने की आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका मुकाबले की पूर्व संध्या पर कोलंबो में भारी बारिश होगी।
हालांकि, 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में बेहतर खेल की स्थिति देखने को मिल सकती है। क्योंकि पिछले दिनों की तुलना में बारिश और बादल छाए रहने का संभावना कम है।
भारत 10 सितंबर को कोलंबो में अपने अगले एशिया कप 2023 सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत ने दो सितंबर को अपने पहले ग्रुप-A मैच में पाकिस्तान से खेला था। पाकिस्तान ने काफी मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन किया और भारत को औसत स्कोर तक सीमित कर दिया। हालांकि, बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू नहीं हो सकी और मैच रद्द करना पड़ा।
एशिया कप 2023: सुपर फोर शेड्यूल (Asia Cup 2023: Super Four Schedule)
06 सितंबर: पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, लाहौर
09 सितंबर: श्रीलंका Vs बांग्लादेश, कोलंबो
10 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कोलंबो
12 सितंबर: भारत Vs श्रीलंका, कोलंबो
14 सितंबर: पाक Vs श्रीलंका, कोलंबो
15 सितंबर: भारत Vs बांग्लादेश, कोलंबो