Get App

Asia Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! भारत-पाकिस्तान के दूसरे मैच पर भी मंडराया बारिश का खतरा

Asia Cup 2023: मौसम विभाग की मानें तो यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इससे पहले दो सितंबर को ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल गया था। बता दें कि श्रीलंका में खेले गए एशिया कप मैचों में अब तक मौसम ने निर्णायक भूमिका निभाई है।न केवल पाकिस्तान के खिलाफ बल्कि भारत के अगले दो सुपर फोर मैच (श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ) भी खराब मौसम के कारण बाधित होने की आशंका है

Akhileshअपडेटेड Sep 06, 2023 पर 4:44 PM
Asia Cup 2023:  क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! भारत-पाकिस्तान के दूसरे मैच पर भी मंडराया बारिश का खतरा
Asia Cup 2023: सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है

Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan match date) के बीच एक बार फिर रोमांचक मैच होगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले दो सितंबर को जब भारत-पाक की टीमें भिड़ी थीं तो मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। कैंडी में खराब प्रदर्शन के बाद भारत और पाकिस्तान 10 सितंबर को एशिया कप 2023 में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगे। दोनों टीमों ने नेपाल को हराकर इस प्रतियोगिता के सुपर फोर में एंट्री कर लिया है।

हालांकि, क्रिकेट फैंस को एक और दिल टूटने की आशंका के लिए खुद को तैयार रखना होगा। क्योंकि इस सप्ताह के अंत में जब कोलंबो में सुपर-4 मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे तो बारिश उनके उत्साह में खलल डाल सकती है। श्रीलंकाई मौसम विभाग के मुतबिक, सुपर-4 में 10 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं कई मैच

मौसम विभाग की मानें तो यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इससे पहले दो सितंबर को ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल गया था। बता दें कि श्रीलंका में खेले गए एशिया कप मैचों में अब तक मौसम ने निर्णायक भूमिका निभाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें