Cryptocurrency Scam: प्यार के नाम पर इन दिनों डेटिंग वेबसाइट पैसा निकलवाने का अड्डा बन गया है। एक क्रिप्टोकरंसी स्कैमर (Scammer) ने लोगों को बेवकूफ बनाने का एक नया तरीका खोज निकाला है। उसने खुद को फ्रांस का वाइन व्यापारी (Wine Businessman) बताकर 37 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी टेक एक्सपर्ट श्रेया दत्ता को खूब उल्लू बनाया। फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में रह रहीं श्रेया की सारी सेविंग और रिटायरमेंट (Retirement Plan) के लिए जोड़ा गया सारा पैसा खाली हो गया। इतना ही नहीं इस स्कैम की वजह से महिला पूरी तरह से कर्ज (Debt) के बोझ तले दब गई।
डीपफेक वीडियो की मदद से लोगों को बनाया जा रहा है शिकार
घोटालेबाज ने अपनी पहचान एंसेल के रूप में बताई। महीनों तक लुभाने के बाद 450,000 डॉलर की धोखाधड़ी की। श्रेया दत्ता ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि घोटालेबाज डीपफेक वीडियो और एक स्क्रिप्ट का उपयोग करके उन्हें बेवकूफ बनाने में कामयाब रहा। घोटालेबाजों द्वारा अपनाई गई इस रणनीति को “Pig Butchering” (सूअर का खून) के रूप में जाना जाता है। यहां पीड़ितों को पहले नकली प्यार और स्नेह के साथ झांसे में लिया जाता है ठीक वैसे ही जैसे एक सूअर को खिला-पिलाकर मोटा-तगड़ा किया जाता है। जब वो पूरी तरह से उनके झांस में आज जाता है तो उन्हें नकली क्रिप्टो इनवेस्टमेंट में फंसाया जाता है।
डेटिंग वेबसाइट से हुई मुलाकात
यह धोखाधड़ी का तरीका काफी तेजी से बढ़ा है। पीड़ितों का कहना है कि पैसे वापस पाने के लिए उनके पास बहुत कम साधन हैं। दत्ता का स्कैमर के साथ इंट्रेक्शन एक डेटिंग वेबसाइट से शुरू हुआ। Hinge पर पिछले जनवरी में दत्ता की मुलाकात "एन्सेल" से हुई, जिसने खुद को फिलाडेल्फिया में स्थित एक फ्रांसीसी शराब व्यापारी के रूप में पेश किया। जल्द ही बातचीत व्हाट्सऐप पर शिफ्ट हो गई। फोटोज, वीडियोज और फ्लर्टी इमोजीस पर शिफ्ट होते ही लाइफ एकदम रोमांटिक हो गई। तलाक के से अकेली पड़ गई श्रेया के लिए ये एकदम सपने जैसा था।
श्रेया और एंसेल की मुलाकात का प्लान बार-बार टलता रहा लेकिन दत्ता को तुरंत शक नहीं हुआ। पिछले साल वेलेंटाइन डे पर, उसे फिलाडेल्फिया की एक दुकान से भेजा गया "एन्सेल" का गुलदस्ता मिला, जिसमें कार्ड पर उसे "हनी क्रीम" लिखा हुआ था।
रिटायरमेंट के लिए की गई सेविंग लूट ली
एन्सेल ने उन्हें जल्दी रिटायर होने का प्लान बनाया था, ऐसे में वो पैसे भी जोड़ रही थीं। श्रेया ने ये सारा पैसा इनवेस्ट करके कमाया था। 'एन्सेल' ने उसे एक क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजा। फिर उसकी प्रमाणिकता को भी साबित किया। दत्ता ने अपनी कुछ सेविंग को यूएस-आधारित एक्सचेंज कॉइनबेस पर क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया और नकली ऐप ने शुरू में उन्हें थोड़ा प्रोफिट देना शुरू किया फिर झांसे में आकर उन्होंने और पैसा लगाना शुरू कर दिया।
मार्च तक दत्ता का लगभग 450,000 डॉलर का इनवेस्टमेंट कर दिया था, लेकिन जब पैसा निकालने की कोशिश की तो खतरे की घंटी बज गई और ऐप ने पर्सनल "टैक्स" की मांग की। श्रेया ने अपने लंदन स्थित भाई की मदद मांगा, जिसने "एन्सेल" द्वारा उसे भेजी गई तस्वीरों की रिवर्स इमेज सर्च की और पाया कि वे एक जर्मन फिटनेस फेमस आदमी की थीं।
40,000 से भी ज्यादा अमेरिकी हो चुके हैं ऐसे अपराधों का शिकार
FBI ने समाचार एजेंसी को बताया कि पिछले साल 40,000 से अधिक लोगों ने एजेंसी पर ऑनलाइन अपराध शिकायतें और क्रिप्टोकरंसी धोखाधड़ी से कुल 3.5 बिलियन डॉलर से अधिक के नुकसान की सूचना दी थी। कई पीड़ित शर्म के कारण अपराध की रिपोर्ट नहीं करते हैं।