Credit Cards

भारतीय महिला ने दक्षिण अफ्रीका में 17 कपल्स को लगाया लाखों का चूना, कारनामों को ऐसे देती थी अंजाम, अब गिरफ्तार

Wedding Scammer: प्रीलिन मोहनलाल नाम की महिला को मंगलवार (7 जनवरी) को 17 जोड़ों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसने उनसे एक फर्जी वेडिंग वेन्यू के लिए बड़ी रकम ली, जिससे उसका कोई संबंध ही नहीं था। उसे एक निजी सुरक्षा कंपनी रिएक्शन यूनिट साउथ अफ्रीका (RUSA) ने अपने Facebook पेज के जरिए ट्रैक किया

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
Wedding Scammer: महिला पीड़ितों को पैसे लौटाने के वादे के कारण जेल जाने से बच गई

Wedding Scammer: दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने एक 53 वर्षीय भारतीय मूल की महिला को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला दक्षिण अफ्रीका में वकील है। उस पर एक ही दिन में ग्रैंड वेडिंग का सपना दिखाकर 17 कपल्स से लाखों रुपये लेकर ठगने का आरोप है। जिन कपल्स ने अपने शादी के लिए वेडिंग वेन्यू बुक किया था वे जब उस जगह पर पहुंचे तो वहां सब सुनसान मिला। इसके बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि, उसके वकील और परिवार द्वारा सभी पीड़ितों को पैसे लौटाने के वादे के कारण वह धोखाधड़ी के लिए जेल जाने से बच गई।

प्रीलिन मोहनलाल (Prelyn Mohanlall) नाम की वकील को वकालत करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। महिला को मंगलवार (7 जनवरी) को 17 जोड़ों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसने उनसे एक फर्जी वेडिंग वेन्यू के लिए बड़ी रकम ली, जिससे उसका कोई संबंध ही नहीं था। उसे एक निजी सुरक्षा कंपनी रिएक्शन यूनिट साउथ अफ्रीका (RUSA) ने अपने Facebook पेज के जरिए ट्रैक किया। महिला के वकील क्रिस गौंडेन ने RUSA से संपर्क किया और उन पीड़ितों को पैसे वापस करने के लिए कहा जो भुगतान के सबूत दिखा सकते हैं।

सुरक्षा कंपनी ने किया नाम का खुलासा


धोखेबाज महिला का नाम शुरू में नहीं बताया गया क्योंकि वह अभी तक अदालत में पेश नहीं हुई थी। लेकिन सुरक्षा कंपनी RUSA ने अपने Facebook पेज पर कहा कि महिला का नाम प्रीलिन मोहनलाल है, जिसके वकील क्रिस गौंडेन ने उनसे संपर्क किया। वकील ने उससे कहा कि वे सभी पीड़ितों को पैसे वापस करने की व्यवस्था करेंगे, जिनके साथ धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ितों के पास पैसे भुगतान के सबूत भी हैं।

ऐसे लगाती थी चूना

मोहनलाल ने कथित तौर पर प्रेमी जोड़ों को शादी की योजना बनाते समय किसी ऐसे स्थान के लिए एडवांस में बड़ी रकम का भुगतान करने के लिए राजी किया, जिसका उस स्थान से कोई संबंध नहीं था। पीड़ितों में से एक कपल ने मोहनलाल को पकड़ने के लिए पिछले साल दिसंबर में RUSA से संपर्क किया। कंपनी ने बाद में सोशल मीडिया के जरिए कुल 17 जोड़ों को पाया, जिन्हें इस तरह से ठगा गया था।

RUSA ने कहा कि मोहनलाल ने अधिकारियों को बताया कि वह एक क्रिमिनल लॉयर है। उसे क्लाइंट के ट्रस्ट फंड खाते से पैसे चुराने के बाद लॉ सोसाइटी ने प्रतिबंधित कर दिया था। महिला ने एक कार डीलरशिप से 200000 रैंड और एक जोड़े से 26000 रैंड की ठगी की थी।

ये भी पढ़ें- 'अखिलेश यादव और भगवान श्री कृष्ण के DNA में कोई फर्क नहीं', सपा सांसद के विवादित बयान पर सियासी घमासान

कंपनी ने कहा कि महिला वेडिंग प्लान करने के लिए एडवांस में कपल्स से मोटी रकम ले लेती थी। जिस वेन्यू के लिए वह पैसा ले रही थी वहां से उसका कोई लेना-देना नहीं था। जब युवा वहां पहुंचते तो उन्हें समझ आता कि वह ठगे गए हैं। कपल्स जब महिला के बताए गए वेन्यू पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि वह स्थान सुनसान था। महिला ने इस फर्जीवाड़े को एक ही दिन अंजाम दी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।