Get App

Indian Railway: सीनियर सिटिजंस को रेल किराए में फिर से मिल सकती है छूट, जानिए सरकार का नया प्लान

Indian Railway: सीनियर सिटीजन और खिलाड़ियों समेत दूसरे कैटगरी के यात्रियों को फिर रियायत दी जा सकती है। रेल मंत्रालय इस पर तैयारी कर रहा है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 8:46 AM
Indian Railway: सीनियर सिटिजंस को रेल किराए में फिर से मिल सकती है छूट, जानिए सरकार का नया प्लान
सीनियर सिटीजंस को छूट देने के लिए रेलवे नियम और शर्तों में कुछ बदलाव कर सकती है।

Indian Railway: कोरोना महामारी के बाद से ही बंद पड़ी ट्रेन टिकटों में सीनियर सिटिजंस को मिलने वाली छूट एक बार फिर से शुरू की जा सकती है। रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायतें बहाल करने पर विचार कर रहा है। कहा जा रहा है कि इस बार कुछ नियमों में बदलाव हो सकता है। दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य के टिकटों पर दी जाने वाली छूट को बंद किए जाने को लेकर सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब एक बार फिर से छूट की शुरुआत की जा सकती है।

सीनियर सिटीजंस को मिलेगी छूट

केंद्र सरकार ने नियम और शर्तें में कुछ बदलाव कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार रियायती किराये की सुविधा 70 साल से ऊपर के लोगों के लिए कर सकती है। पहले यह नियम 58 साल की महिलाओं और 60 साल के पुरुषों के लिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे मुख्य कारण बुजुर्गों के लिए सब्सिडी बरकरार रखते हुए इन रियायतों को देने से रेलवे पर पड़ने वाले वित्तीय भार का बैलेंस करना है। यह रियायत स्लीपर और सामान्य क्लास में हो सकता है। फिलहाल ये कुछ ऐसे विकल्प हैं, जिस पर रेलवे तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक इन नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

Indian Railways: ट्रेन लेट होने पर IRCTC से मिलती है यह सुविधा, ऐसे उठाएं फायदा

50 फीसदी मिलती थी छूट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें