Indian Railways: ट्रेन लेट होने पर IRCTC से मिलती है यह सुविधा, ऐसे उठाएं फायदा

Indian Railways: अगर आप ट्रेन में जा रहे है और आपकी गाड़ी लेट हो जाती है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से यात्रियों को कुछ सुविधाएं फ्री में मुहैया कराई जाती हैं

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 10:59 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेन लेट होने पर फ्री भोजन और नाश्ता मुहैया कराया जाता है।

Indian Railways: देश में कहीं भी आने-जाने का ट्रेन एक सुविधाजनक और किफायती जरिया है। रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते है। चाहे लंबी दूरी की यात्रा हो या कम दूरी की। इंडियन रेलवे भी यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए हमेशा कोई न कोई उपाय करती रहती है। हालांकि ट्रेन को लेकर सभी लोगों की एक शिकायत हमेशा रहती है। ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को कई तरह की कठिनियों का सामना करना पड़ता है। एक यात्री के तौर पर रेलवे की ओर से कुछ अधिकार दिए गए हैं। जिनका हक के साथ फायदा उठाना चाहिए।

ट्रेन लेट होने पर फ्री मिलती है यह सर्विस

अगर आपकी ट्रेन अपने समय से देरी से चल रही है। ऐसी स्थिति में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) की ओर से यात्रियों को खाना और एक कोल्‍ड ड्रिंक ऑफर किया जाता है। खाना IRCTC की ओर से आपको एकदम फ्री दिया जाता है। ऐसे में आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है। रेलवे की इन सुविधाओं का फायदा उठाना चाहिए। यह आपका अधिकार है। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर IRCTC की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन दिया जाता है।

Indian Railways IRCTC: विंडो सीट पर किसे है बैठने का अधिकार? जान लेंगे तो सफर हो जाएगा सुहाना


कब मिलती है सुविधा

IRCTC के नियमों के मुताबिक, अगर ट्रेन दो घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है। तब फ्री मील की सुविधा दी जाती है। इसमें एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा दी जाती है। यानी कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है।

जानिए नाश्ते और भोजन में क्या मिलता है

IRCTC के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को नाश्‍ते में चाय या कॉफी तथा दो बिस्किट मिलते हैं। वहीं, शाम के नाश्‍ते में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस ब्राउन-व्हाइट एक बटर चिपलेट दिया जाता है। IRCTC की ओर से लंच या डिनर में यात्रियों को चावल, दाल, आचार का पैकेट दिया जाता है। या फिर 7 पूड़ी, मिक्स वेज-आलू भाजी, अचार का पैकेट, नमक और काली मिर्च का एक-एक पैकेट यात्रियों को मिलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2022 10:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।