Indian Railway: किसी दूसरे के टिकट पर सफर करना हो गया बेहद आसान, जानिए रेलवे का यह नया नियम

Indian Railway: ट्रेन में सफर को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई नियम बनाए गए हैं। ऐसा ही एक नियम टिकट ट्रांसफर का है। अगर आप चाहे तो अपना कंफर्म टिकट को अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। रेलवे की ओर से टिकट ट्रांसफर करने की सुविधा मुहैया कराई जाती है

अपडेटेड Jul 13, 2023 पर 12:45 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railway: अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपका जाना कैंसिल हो जाए तो आप अपना टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं

Indian Railway: भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। लंबी दूरी के सफर में ट्रेन का सफर काफी सस्ता पड़ता है। ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे की ओर से कई नियम बनाए गए हैं। ऐसे ही अगर आपके पास कन्फर्म टिकट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप किसी दूसरे के कन्फर्म टिकट पर आसानी से सफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम शर्तें हैं। जिसका पालन करना बेहद जरूरी है। वैसे भी कन्फर्म टिकट किल्लत सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में रेलवे का यह नियम बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

रेलवे के मुताबिक, यात्री अपने कन्फर्म टिकट को ट्रांसफर भी कर सकते हैं। हालांकि टिकट ट्रांसफर के लिए रेलवे ने नियम भी तय किए हैं। इसके लिए सिर्फ माता, पिता,भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति, पत्नी को ही ट्रांसफर किया जा सकता है। यानी परिवार के किसी भी सदस्य को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आपके करीबी दोस्त आपके टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं।

ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैसे करें ट्रांसफर?


टिकट ट्रांसफर का तरीका बेहद आसान है। कंफर्म टिकट का प्रिंटआउट लेकर आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। आप जिसके नाम पर अपना टिकट ट्रांसफर करना है। उनके भी पहचान पत्र की जरूरत होगी। जिसमें आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड कार्ड देना होगा टिकट के साथ एक एप्लीकेशन देना होगा। आपको ये बताना होगा कि उनके साथ आपका क्या रिलेशन है। दोनों ही पैसेंजर की आईडी और टिकट की कॉपी टिकट काउंटर पर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा कराना होगा। जांच के बाद आपका टिकट आपके पारिवारिक सदस्य के नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा। वो आपके टिकट पर सफर कर सकेंगे। अगर आप किसी दोस्तों या रिश्तेदारों के नाम ट्रांसफर करना चाहते हो तो ऐसा नहीं हो सकता है।

Indian Railways: नॉन स्टॉप ट्रेन भी स्टेशन आने पर क्यों हो जाती है स्लो? बड़ी दिलचस्प है वजह

24 घंटे पहले देनी होगी जानकारी

ट्रेन टिकट ट्रांसफर करने के समय पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। कुछ लोग टिकट की बुकिंग अपने नाम कर लेते हैं और इसे कुछ समय बाद किसी और के नाम ट्रांसफर करने की कोशिश करते हैं। ऐसी स्थिति में आपको परेशानी हो सकती है। इंडियन रेलवे के अनुसार ट्रेन की टाइमिंग से 24 घंटे पहले इस प्रक्रिया की शुरुआत होती है। लिहाजा 24 घंटे पहले आप टिकट काउंटर पर जाकर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर इससे कम समय हो तो आप टिकट ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Jul 13, 2023 12:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।