Indian Railways: यह है अनोखा रेलवे स्टेशन, यात्री टिकट खरीदते हैं, लेकिन सफर नहीं करते, आखिर क्यों

Indian Railways: भारत में कई ऐसे कई अनोखे रेलवे स्टेशन हैं। जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा। इन्हीं में दयालपुर रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन से लोग टिकट खरीदते हैं, लेकिन ट्रेन में सफर नहीं करते हैँ। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है। जानिए आखिर इसकी क्या वजह है

अपडेटेड Sep 01, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: यूपी के प्रयागराज के पास दयालपुर रेलवे स्टेशन को 2016 में बंद कर दिया गया था। साल 2022 में इसे फिर से शुरू किया गया है

भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा, जबकि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए ट्रेन सबसे आसान जरिया है। ट्रेन से यात्रा के लिए रेल टिकट होना बेहद जरूरी होता है। बिना टिकट लिए आप ट्रेन से यात्रा नहीं कर सकते हैं। क्‍या हो जब लोग रेल टिकट खरीदे लेकिन यात्रा न करें। जी हां आप सही सुन रहे । उत्तर प्रदेश का एक ऐसा रेलवे स्‍टेशन है, जहां लोग टिकट खरीदते हैं। लेकिन कभी यात्रा नहीं करते है। इसके पीछे की कहानी जानकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे।

प्रयागराज में स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम दयालपुर रेलवे स्टेशन है। जहां के लोग टिकट खरीद लेते हैं। लेकिन सफर करना जरूरी नहीं समझते। आप भी सोच रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या कारण है, तो चलिए आज हम आपको इस रेलवे स्टेशन के बारे में थोड़ी और जानकारी देते हैं।

साल 2006 में बंद हो गया था दयालपुर रेलवे स्टेशन


दयालपुर रेलवे स्टेशन को बनाने की प्रक्रिया साल 1954 में हुई थी। इसे बनाने में सबसे बड़ा योगदान भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का रहा था। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1954 में, उस समय के रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री से बात करके दयालपुर में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की थी। स्टेशन बनने के बाद लोगों के लिए एक जगह से दूसरी जगह तक सफर करना काफी आसान हो गया था। बता दें, करीबन 50 साल तक इस रेलवे स्टेशन पर सब कुछ सही चलता रहा। लेकिन साल 2006 में इस रेलवे स्टेशन को किसी कारण से बंद करना पड़ गया। स्‍टेशन बंद करने के पीछे की वजह इस क्षेत्र से टिकट की कम बिक्री होना बताया गया। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अगर मेन रेलवे लाइन पर कोई स्टेशन है तो वहां रोजाना कम से कम 25 टिकट बिकना चाहिए। दयालपुर स्टेशन पर ऐसा नहीं हो रहा था। इसलिए यह बंद हो गया।

साल 2022 में फिर से शुरू हो गया स्टेशन

स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से साल 2020 में इस स्‍टेशन को दोबारा शुरू कर दिया गया। अब क्षेत्रवासियों को डर है कि कहीं ये यह स्‍टेशन दोबारा न बंद हो जा। इसके लिए गांव के लोग अपनी क्षमतानुसार टिकट खरीद रहे हैं। टिकट खरीदने के मानक को पूरा करना बहुत जरूरी है। इसीलिए लोग टिकट खरीद लेते हैं लेकिन सफर नहीं करते हैँ। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी दयालपुर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही ट्रेन रूकती है। अन्य ट्रेनों के ठहराव के लिए लंबे समय से यहां के लोगों की ओर से मांग की जा रही है।

Indian Railways: इस स्टेशन के पास ट्रेन के पहुंचते ही लाइट चली जाती है, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए, जानिए क्या है रहस्य

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Sep 01, 2024 5:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।