Indian Railways: देश में चलेगी नई खास ट्रेन, ऊपर बैठेंगे यात्री, नीचे होगी माल ढुलाई

Double Decker Trains: इंडियन रेलवे की ओर से जल्द ही डबल डेकर ट्रेन शुरू की जाएगी। इस डबल डेकर ट्रेन का निर्माण रेल कोच फैक्‍टरी (ICF) कपूरथला में हो रहा है। इस ट्रेन में ऊपर यात्री बैठेंगे। जबकि नीचे सामान ढोया जा सकेगा। ट्रेन के ऊपरी कोच में 46 यात्री बैठ सकेंगे। इसके साथ ही नीचे 6 टन तक का माल ढोया जा सकेगा

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
Double Decker Trains: डबल डेकर ट्रेन के एक कोच को बनाने में करीब 3 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

डबल डेकर बसों के बारे में आपने नाम सुना होगा। यह डबल डेकर बसें मुंबई की शान हैं। अब डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train) भी चलने वाली है। ये ऐसी डबल डेकर ट्रेनें होगी। जिनके कोच में नीचे सामान भरा रहेगा और ऊपर यात्री सफर कर सकेंगे। इंडियन रेलवे (Indian Railways) जल्द ही ऐसी ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है। यानी इन ट्रेनों में माल की ढुलाई भी हो सकेगी और यात्री भी सपर कर सकेंगे। ऐसे में इन ट्रेनों को टू इन वन ट्रेन कह सकते हैं। इन ट्रेनों में एक तरह से दो काम होंगे।

भारत में पहले से ही डबल डेकर ट्रेन चलाई जा रही हैं। लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है और बेहद कम रूट पर चलती है। हालांकि इन डबल डेकर ट्रेनों यात्री ही सफर करते हैं। माल ढुलाई नहीं होती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती दौर में दो ट्रेनें बनाने की योजना है।

नई डबल डेकर ट्रेन के एक कोच को बनाने में 3 करोड़ रुपये आएगी लागत


इन ट्रेनों में 20 कोच लगाए जाएंगे। इस डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train) का निर्माण रेल कोच फैक्‍टरी (ICF) कपूरथला में हो रहा है। बैली फ्रेट कॉन्सेप्‍ट के तहत चलाई जाने वाली इन ट्रेनों के कोच का ट्रायल इसी महीने के आखिर तक होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। ट्रेन के ऊपरी कोच में 46 यात्रियों के लिए जगह होगी। वहीं नीचे के डिब्‍बे में 6 टन तक माल ढो सकेंगे। रेल कोच फैक्‍टरी कपूरथला के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड को तीन डिजाइन के बारे में सुझाव दिया गया था। इनमें से एक को पास किया गया है। एक कोच को बनाने में 2.70 करोड़ से 3 करोड़ के बीच खर्च आएगा।

डबल डेकर ट्रेन पूरी तरह से होगी AC

अधिकारियों का कहना है कि रेल कोच फैक्‍टरी में पहली कार्गो लाइनर ट्रेन बनाई जा रही है। इस ट्रेन का डिजाइन काफी अनूठा है। यह पूरी तरह से वातानूकुलित होगी। यह ट्रेन अलग-अलग तरह के सामान ढो सकती है। दो स्टेशनों के बीच जिन सामानों की ढुलाई का ऑर्डर मिलेगा। वो सभी सामान यह डबल डेकर ट्रेन लेकर चलेगी। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ऐसी ट्रेनों कीकिरा जरूरत महसूस की गई थी। जिसमें सामान और यात्री दोनों जा सकें। भारत में ऐसे ट्रेन का कॉन्सेप्ट अभी तक नहीं है। यह नई शुरुआत होगी।

Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर किया तो खैर नहीं, दिवाली-छठ त्योहारों पर रेल मंत्रालय ने बनाया फुल प्लान

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Sep 25, 2024 4:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।