Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से रोजाना 22,593 ट्रेनें चलाई जाती हैं। इनमें से 13,452 पैसेंजर ट्रेनें हैं। रेलवे के खाते में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें शामिल हैं। वहीं शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेनें भी चलाई जाती है। कुछ गाड़ियां सालभर भरी रहती हैं तो कुछ ट्रेनें ऐसे भी हैं, जिनमें पैसेंजर्स ही नहीं होते हैं। आज बात उन ट्रेनों की करेंगे जो रेलवे वो मोटी कमाई करवाकर देती है। बता दें कि कमाई के मामले में वंदे भारत और शताब्दी जैसी ट्रेनें कहीं भी सामने नहीं टिक रही हैं। रेलवे के 5 ऐसी ट्रेनें हैं। जिनसे मोटी कमाई होती है।
अगर कमाई की बात करें तो हजरत निजामुद्दीन से बेंगलुरु तक चलने वाली बंगलोर राजधानी एक्सप्रेस (22692) कमाई के मामले में सबसे ऊपर हैं। बंगलोर राजधानी एक्सप्रेस (22692) उत्तर रेलवे की सबसे कमाऊ ट्रेन है। रेलवे के मुताबिक साल 2022-23 में इस ट्रेन ने 176 करोड़ रुपये की कमाई की है। साल 2022-23 के दौरान इस ट्रेन में कुल 5,09,510 यात्रियों ने सफर किया था।
सियालदह राजधानी ट्रेन ने भी की मोटी कमाई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेलवे स्टेशन सियालदह तक सियालदह राजधानी एक्सप्रेस चलती है। इस ट्रेन का नंबर 12314 है। इस समय देश की नंबर दो कमाऊ ट्रेन है। साल 2022-23 के दौरान इसमें कुल 5,09,162 यात्रियों ने सफर किया था। इस ट्रेन से पिछले साल रेलवे की झोली में 1,28,81,69,274 रुपये की कमाई की है।
भारतीय रेल के ट्रेनों में कमाई के मोर्चे पर तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी का नाम सामने आया है। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच 20504 नंबर चलने वाली इस ट्रेन ने पिछले साल 4,74,605 यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। इन यात्रियों से रेलवे को कुल 1,26,29,09,697 रुपये की आमदनी हुई।
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच एक राजधानी एक्सप्रेस चलती है। इसका नंबर 12952 है। साल 2022-23 के दौरान इस ट्रेन से कुल 4,85,794 यात्रियों ने सफर किया था। इस ट्रेन से पूरे साल के दौरान रेलवे ने 1,22,84,51,554 रुपये की कमाई की है।
कमाई के मामले में 5वें नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) रही। वित्त वर्ष 2022-2023 में इस ट्रेन से 4,20,215 यात्रियों ने सफर किया और इससे किराये के तौर पर रेलवे को 1,16,88,39,769 रुपये मिले। यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या मुगलसराय, दानापुर, पाटलीपुत्र, कटिहार, न्यूजलपाईगुड़ी और गुवाहाटी होते हुए डिब्रूगढ़ जाती है। इस ट्रेन का नंबर 12424 है। इसका नाम डिब्रूगढ़ राजधानी है।