भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी जाती है। फेस्टिव सीजन में तो स्पेशल ट्रेनें भी शुरू कर दी जाती हैं। इसबीच एक शख्स का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लग रहा है कि दो लोगों को ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिली है। वो एक ऐसी जगह में बैठा है, जिसे देखते ही लोगों की रूह कांप उठेगी। दोनों लोग ट्रेन के साइड बफर में बैठे हैं। कपलिंग वो हिस्सा होता है, जहां से अन्य कोच को जोड़ा जाता है।
दरअसल, आज के समय में काफी लोगों के सिर पर रील का बुखार चढ़ा हुआ है। और यह बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि इसके चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वाले लोगों ने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। जिसमें लोग खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए होंगे। लोग ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए और लोग उन्हें पहचानने लगें।
ट्रेन में फ्री में सफर करने का जुगाड़
वैसे तो आप सभी ने ट्रेन में लगे साइड बफर को तो देखा ही होगा। जी हां हम उसी साइड बफर की बात कर रहे हैं जिन्हें देखकर बचपन में सभी को लगता था कि ये मैग्नेट हैं जो ट्रेन के डिब्बों को साथ में चिपकाकर रखते हैं। अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दो लोग उसी साइड बफर पर बैठकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में नजर आ रहा है कि एक शख्स उस साइड बफर पर बैठा है, लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से जाने लगती है तो नजर आता है कि एक और शख्स साइड बफर पर बैठा हुआ है। यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
साइड बफर में बैठना जानलेवा
ट्रेन के (साइड बफर) में बैठकर सफ़र करना जानलेवा हो सकता है। ट्रेन के कोच आपस में कपलिंग से जुड़े होते हैं। कपलिंग या कपलर एक सिस्टम होता है जिससे कोच जुड़े होते हैं। कपलिंग के साथ ही साइड बफ़र भी लगे होते हैं। ये साइड बफ़र बोगियों को आपस में टकराने से रोकते हैं। साइड बफर स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं और इनके बीच लुब्रिकेशन होता है। इनके ऊपर लोहे की परत और स्प्रिंग और रबड़ भी चढ़ाई जाती है।