पटना एयरपोर्ट पर 40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा इंडिगो का विमान, जानें क्या है पूरा मामला

Patna Airport: कोलकाता से पटना आने वाली इंडिगो के विमान को 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा। यह मामला पटना एयरपोर्ट का है, जहां पर रनवे के पास ट्रैक्टर के खराब होने के कारण फ्लाइट को लैंडिंग करने में काफी वक्त लगा

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
IndiGo Flight: पटना एयरपोर्ट पर 40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा इंडिगो का विमान

Patna Airport: कोलकाता से पटना जाने वाली इंडिगो की एक विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले हवा में 40 मिनट तक चक्कर लगाना पड़ा। इसका कारण काफी हैरान करने वाला है। कोलकाता से पटना आ रहे इंडिगो के विमान को लैंडिंग से पहले हवा में इसलिए चक्कर लगाना पड़ा क्योंकि रनवे के पास घास काटने का ट्रैक्टर खराब हो गया था। इस देरी के कारण पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बाकी के फ्लाइट के उड़ानों में देरी हुई।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी के अनुसार, "रनवे पर घास काटने में लगा एक ट्रैक्टर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर विमान के विंग क्लीयरेंस के सेंसिटिव जोन में रनवे के किनारे में फंस गया, जिसकी वजह से फ्लाइट संचालन में गुरुवार सुबह करीब 15-20 मिनट की देरी हुई।"

काफी देर तक फंसा रहा ट्रैक्टर


रनवे के पास फंसे ट्रैक्टर को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ट्रैक्टर गीली मिट्टी और कीचड़ में फंस गया था। ट्रैक्टर को सामान्य वाहन से हटाने के शुरुआती कोई भी प्रयास काम नहीं आए, जिसके बाद ट्रैक्टर को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। ट्रैक्टर को हटाने में 15 से 20 मिनट लगे, जिससे देरी और बढ़ गई।

देरी के दौरान यात्रियों का अनुभव

जब इंडिगो फ्लाइट पटना के ऊपर चक्कर लगा रही थी, तब विमान में बैठे पैसेंजर को इसके बारे में जानकारी दी जा रही थी। फ्लाइट में सवार पैसेंजर में से एक डॉ. सत्यजीत सिन्हा ने पायलट से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा,"पायलट ने चार बार इन-फ्लाइट घोषणा की कि पटना एयरपोर्ट के रनवे पर एक ट्रैक्टर खराब हो गया है, जिसकी कारण से हमको एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाना पड़ रहा है। फ्लाइट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Flightstats.com ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 7085 कुल 43 मिनट देरी से आई थी।

देरी का कारण

ट्रैक्टर का टूटना, जो हवाई अड्डे के लिए नियमित रखरखाव का हिस्सा था, एक अस्थायी बाधा उत्पन्न कर दी, जिससे उड़ान समय पर नहीं उतर पाई। हालाँकि यह एक मामूली तकनीकी समस्या थी, लेकिन इसने हवाई अड्डे के संचालन की जटिल प्रकृति को उजागर किया, जहाँ छोटी-छोटी घटनाएँ भी महत्वपूर्ण देरी का कारण बन सकती हैं।

घर का कुआं पानी की जगह पेट्रोल उगलने लगा, पड़ोसी बाल्टी लेकर भागे, फिर आ गई पुलिस, जानें अब आगे क्या हुआ

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।