सस्ती उड़ान सेवाएं देने वाली एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हवाई यात्रियों को एक स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, इंडिगो ने एक 'वैक्सी फेयर' (Vaxi Fare) स्कीम लॉन्च किया है, जिसका लाभ एयरलाइन में यात्रा करने वाले और भारत में स्थित वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों द्वारा उठाया जा सकता है।
इंडिगो के यात्रियों को ये डिस्काउंट फ्लाइट टिकट के बेस फेयर पर मिलेगा। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में बताया कि इंडिगो ने 'वैक्सी फेयर' स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत अगर किसी ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है तो उसे हर रूट पर किराए में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए इंडिगो में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा और एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर अपनी वैक्सीनेशन स्टेटस को दिखानी होगी।
इंडिगो ने कहा कि ऐसा न करने पर बोर्डिंग से इनकार किया जा सकता है। एयरलाइन के मुताबिक, बुकिंग की तारीख से 15 दिनों से अधिक की ट्रेवल डेट के लिए यह वैक्सीनेशन छूट लागू है। Indigo ने कहा कि ऑफर तभी मान्य होगा जब यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर टिकट बुक करेगा।
एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Vaxi Fare स्कीम का लाभ केवल उन यात्रियों को मिलेगा जो कम से कम कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। हालांकि, यह ऑफर इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है।
अपने अराइवल और डिपार्चर डेस्टिनेशन में सेलेक्ट करते समय, Vaxi Fare का विकल्प चुनें।
पहली या दूसरी डोज सेलेक्ट करें जो आप लगवा चुके हैं।
अपना आगे और वापसी फ्लाइट विकल्प चुनें और जारी रखें।
लाभार्थी अपना ID डिटेल्स इंटर करें। लाभार्थी के लिए एक आईडी कार्ड अनिवार्य है।
Vaxi Fare स्कीम सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है और आपकी बुकिंग पूरी हो गई है।
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूर केरी करना चाहिए।