Indigo वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को फ्लाइट टिकट पर दे रहा 10% का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

Indigo के यात्रियों को चेक-इन करने के दौरान कोविड 19 का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा, यात्री आरोग्य सेतु ऐप की मदद से भी अपने वैक्सीनेशन के स्टेटस को दिखा सकते हैं

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
Indigo कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हवाई यात्रियों को एक स्पेशल डिस्काउंट दे रहा है

सस्ती उड़ान सेवाएं देने वाली एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हवाई यात्रियों को एक स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, इंडिगो ने एक 'वैक्सी फेयर' (Vaxi Fare) स्कीम लॉन्च किया है, जिसका लाभ एयरलाइन में यात्रा करने वाले और भारत में स्थित वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों द्वारा उठाया जा सकता है।

इंडिगो के यात्रियों को ये डिस्काउंट फ्लाइट टिकट के बेस फेयर पर मिलेगा। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में बताया कि इंडिगो ने 'वैक्सी फेयर' स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत अगर किसी ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है तो उसे हर रूट पर किराए में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए इंडिगो में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा और एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर अपनी वैक्सीनेशन स्टेटस को दिखानी होगी।


Omicron: बहुत तेजी से फैला रहा अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट BA.2, अब तक 57 देशों में दे चुका है दस्तक

इंडिगो ने कहा कि ऐसा न करने पर बोर्डिंग से इनकार किया जा सकता है। एयरलाइन के मुताबिक, बुकिंग की तारीख से 15 दिनों से अधिक की ट्रेवल डेट के लिए यह वैक्सीनेशन छूट लागू है। Indigo ने कहा कि ऑफर तभी मान्य होगा जब यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर टिकट बुक करेगा।

एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Vaxi Fare स्कीम का लाभ केवल उन यात्रियों को मिलेगा जो कम से कम कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। हालांकि, यह ऑफर इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है।

ऐसे उठाएं लाभ

स्टेप- 1

Vaxi Fare करें सेलेक्ट

अपने अराइवल और डिपार्चर डेस्टिनेशन में सेलेक्ट करते समय, Vaxi Fare का विकल्प चुनें।

स्टेप- 2

सेलेक्ट करें-

पहली या दूसरी डोज सेलेक्ट करें जो आप लगवा चुके हैं।

स्टेप- 3

पसंदीदा फ्लाइट चुनें

अपना आगे और वापसी फ्लाइट विकल्प चुनें और जारी रखें।

स्टेप- 4

लाभार्थी अपना ID डिटेल्स इंटर करें। लाभार्थी के लिए एक आईडी कार्ड अनिवार्य है।

स्टेप- 5

बुकिंग कम्पलीट

Vaxi Fare स्कीम सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है और आपकी बुकिंग पूरी हो गई है।

स्टेप- 6

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूर केरी करना चाहिए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2022 12:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।