Get App

IPL Media Rights के लिए दिख रहा भारी जोश, पहले दिन लगीं 43,000 करोड़ रुपये की बोलियां

IPL की बिडिंग पर नजर रख रहे एक मीडिया प्लानर ने कहा, इन स्तरों पर कोई बिजनेस व्यवहार्य नहीं है। ऐसा लगता है कि बिडर्स मार्केट शेयर हासिल करने के लिए नुकसान उठाने को तैयार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 8:50 AM
IPL Media Rights के लिए दिख रहा भारी जोश, पहले दिन लगीं 43,000 करोड़ रुपये की बोलियां
इस बार मीडिया राइट्स के लिए बिडिंग ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म एमजंक्शन (Mjunction) द्वारा ई-ऑक्शन प्रोसेस के जरिये होगी। एमजंक्शन टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का ज्वाइंट वेंचर है

IPL media rights : इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स को लेकर रविवार को कंपनियों में खासा जोश नजर आया। पहले दिन दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीग में से एक के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया राइट्स के लिए बोलियां 5.5 अरब डॉलर यानी 43,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। दूसरे दिन यानी सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे से फिर बोलियां शुरू होंगी।

दूसरे दिन 18 मैचों के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स के साथ ही ग्लोबल मीडिया राइट्स के लिए भी बिडिंग होगी।

चार बंडलों में लग रही हैं बोलियां

IPL के आगामी मीडिया राइट्स साइकिल को चार बंडलों में बांटा गया है। पहले बंडल में 49 करोड़ रुपये प्रति मैच के अनुमानित बेस प्राइस के साथ सभी मैच के लिए भारतीय उप महाद्वीप के ब्रॉडकास्ट/ टीवी राइट्स शामिल हैं, जबकि दूसरे पैकेज में लगभग 33 करोड़ रुपये प्रति मैच के बेस प्राइस के साथ भारतीय उप महाद्वीप (सभी मैच) के लिए डिजिटल राइट्स शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें