IPL media rights : इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स को लेकर रविवार को कंपनियों में खासा जोश नजर आया। पहले दिन दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीग में से एक के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया राइट्स के लिए बोलियां 5.5 अरब डॉलर यानी 43,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। दूसरे दिन यानी सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे से फिर बोलियां शुरू होंगी।