TCS News: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में प्रोजेक्ट शुरू होने में देरी का असर हायरिंग पर दिख रहा है। इसके चलते टीसीएस ने 1.8 से लेकर 15 साल तक के अनुभव वाले लैटरल हायरिंग को ज्वाइनिंग से तीन महीने के लिए रोक दिया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कई सूत्रों के हवाले से मिली है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा आईटी सेक्टर मैक्रोइकनॉमिक चुनौतियों से जूझ रही है और उनके क्लाइंट्स भी अपने टेक बजट में कटौती कर रहे हैं। टीसीएस के लिंक्डइन पेज के मुताबिक इसमें अभी 5296 ओपन जॉब्स हैं जिसमें भर्ती होनी है।
जनवरी से अप्रैल के बीच हुई थी हायरिंग
टीसीएस के इस फैसले का झटका 200 से अधिक उन रिक्रूट्स को लगेगा, जिन्हें बंगलौर, पुणे, कोचि, भुबनेश्वर, दिल्ली एनसीआर और इंदौर इत्यादि जगहों से लैटरल तरीके से हायर किया गया था। इनकी हायरिंग जनवरी से अप्रैल के बीच हुई थी। शुरुआत में इन्हें ऑनबोर्डिंग यानी कंपनी से जुड़ने में एक महीने की देरी का सामना करना पड़ रहा था। उनमें से कई को बाद में दो से तीन नई ज्वाइनिंग डेट मिल गईं। इसके बाद फिर 10 जुलाई को कई लोगों को ईमेल मिला कि उनकी ज्वाइनिंग की तारीखें अक्टूबर तक आगे बढ़ रही हैं।
अब दूसरी नौकरी की तलाश में
लैटरल हायरिंग की ज्वाइनिंग पर अभी रोक से जिन एंप्लॉयीज को झटका लगा है, वे अब दूसरी नौकरी खोज रहे हैं। 10 साल के अनुभव वाले एक एंप्लॉयी को टीसीएस ने एक प्रोजेक्ट के लिए चुना था। इस एंप्लॉयी ने कहा कि नोटिस पीरियड के दौरान कंपनी ने लगातार उससे बातचीत की और यह सुनिश्चित की कि वह टीसीएस ज्वाइन करेगा लेकिन पिछले हफ्ते ही ऑनबोर्डिंग फॉर्मेलिटीज को लेकर कुछ नहीं हुआ। उसका कहना है कि ऑनबोर्डिंग डेट फिलहाल स्थगित करने की वजह को लेकर पूछा तो बताया गया कि मैनेजमेंट चरणों में इसे करेगी, लेकिन उसकी ऑनबोर्डिंग की कंफर्म डेट नहीं बताई गई। अब यह शख्स बिना नौकरी के है और उसका कहना है कि जितना एक्सपीरिएंस उसके पास है, उसके हिसाब से नौकरी पाना बहुत मुश्किल है।
टीसीएस ने अपनी टॉप की प्रतिद्वंद्वी आईटी कंपनी से एक एंप्लॉयीज को 65 फीसदी हाइक पर हायर किया था। पिछली कंपनी में उसकी आखिरी वर्किंग डेट मई के आखिरी हफ्ते में थी। उसे जून के दूसरे हफ्ते तक टीसीएस को ज्वाइन कर लेना था। हालांकि मई के मध्य में उसे एचआर ने एक मेल भेजा कि प्रोजेक्ट शुरू होने की दिक्कतों के कारण उसकी नई ज्वाइनिंग की तारीख जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगी। हालांकि अब कंपनी ने बताया कि उसकी ज्वाइनिंग अक्टूबर के पहले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यह शख्स भी अब नौकरी की तलाश में है।