Get App

TCS News: अब नौकरी खोज रहे 'बेरोजगार' अनुभवी पेशेवर, टीसीएस ने ऐन मौके पर दिया तगड़ा झटका

TCS News: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 1.8 से लेकर 15 साल तक के अनुभव वाले लैटरल हायरिंग को ज्वाइनिंग से तीन महीने के लिए रोक दिया है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा आईटी सेक्टर मैक्रोइकनॉमिक चुनौतियों से जूझ रही है और उनके क्लाइंट्स भी अपने टेक बजट में कटौती कर रहे हैं। अब ये एंप्लॉयीज नई नौकरी खोज रहे हैं क्योंकि वे बेरोजगार हो चुके हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 9:04 AM
TCS News: अब नौकरी खोज रहे 'बेरोजगार' अनुभवी पेशेवर, टीसीएस ने ऐन मौके पर दिया तगड़ा झटका
TCS News: लैटरल हायरिंग की ज्वाइनिंग पर अभी रोक से जिन एंप्लॉयीज को झटका लगा है, वे अब दूसरी नौकरी खोज रहे हैं।

TCS News: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में प्रोजेक्ट शुरू होने में देरी का असर हायरिंग पर दिख रहा है। इसके चलते टीसीएस ने 1.8 से लेकर 15 साल तक के अनुभव वाले लैटरल हायरिंग को ज्वाइनिंग से तीन महीने के लिए रोक दिया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कई सूत्रों के हवाले से मिली है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा आईटी सेक्टर मैक्रोइकनॉमिक चुनौतियों से जूझ रही है और उनके क्लाइंट्स भी अपने टेक बजट में कटौती कर रहे हैं। टीसीएस के लिंक्डइन पेज के मुताबिक इसमें अभी 5296 ओपन जॉब्स हैं जिसमें भर्ती होनी है।

जनवरी से अप्रैल के बीच हुई थी हायरिंग

टीसीएस के इस फैसले का झटका 200 से अधिक उन रिक्रूट्स को लगेगा, जिन्हें बंगलौर, पुणे, कोचि, भुबनेश्वर, दिल्ली एनसीआर और इंदौर इत्यादि जगहों से लैटरल तरीके से हायर किया गया था। इनकी हायरिंग जनवरी से अप्रैल के बीच हुई थी। शुरुआत में इन्हें ऑनबोर्डिंग यानी कंपनी से जुड़ने में एक महीने की देरी का सामना करना पड़ रहा था। उनमें से कई को बाद में दो से तीन नई ज्वाइनिंग डेट मिल गईं। इसके बाद फिर 10 जुलाई को कई लोगों को ईमेल मिला कि उनकी ज्वाइनिंग की तारीखें अक्टूबर तक आगे बढ़ रही हैं।

TCS में सामने आया ₹100 करोड़ का "नौकरी घोटाला", कंपनी ने 4 सीनियर अधिकारियों को किया बर्खास्त

अब दूसरी नौकरी की तलाश में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें