TCS News: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में प्रोजेक्ट शुरू होने में देरी का असर हायरिंग पर दिख रहा है। इसके चलते टीसीएस ने 1.8 से लेकर 15 साल तक के अनुभव वाले लैटरल हायरिंग को ज्वाइनिंग से तीन महीने के लिए रोक दिया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कई सूत्रों के हवाले से मिली है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा आईटी सेक्टर मैक्रोइकनॉमिक चुनौतियों से जूझ रही है और उनके क्लाइंट्स भी अपने टेक बजट में कटौती कर रहे हैं। टीसीएस के लिंक्डइन पेज के मुताबिक इसमें अभी 5296 ओपन जॉब्स हैं जिसमें भर्ती होनी है।